मऊ: जिले के चिरौयाकोट थाने की पुलिस ने डी-9 गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों के गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस के साथ बाइक बरामद हुई है. बता दें कि इन पर रंगदारी मांगने का भी आरोप था. इसका खुलासा आरोपियों ने खुद पुलिस की पूछताछ में किया.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद नन्दलाल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चिरैयाकोट पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता मिली. मुखबिर की सूचना पर मनाजीत बाईपास से तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी अपराध की फिराक में थे. सूचना मिलने के बाद थाना चिरैयाकोट पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिस देकर अरमान निवासी औसतपुर, सिद्धार्थ शुक्ला निवासी दरियापट्टी, आदित्य यादव निवासी मनाजीत को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से एक अदद तमंचा, 2 अदद जिंदा कारतूस, 12 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने ही विक्रान्त यादव निवासी अब्दोपुर, अभिमन्यू यादव निवासी अजगरा के इशारे पर दरियापट्टी के शमशेर विल्डिंग मैटिरियल के मालिक आफताब आलम को फोन पर धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग की थी. बता दें कि 19 मार्च को वादी आफताब आलम निवासी औसतपुर ने फोन कर लालू यादव के नाम पर 10 लाख रूपये की रगंदारी मांगने को लेकर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा उक्त मामले की खुलासे का प्रयास किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा