मऊ: 2018- 19 के पीसीएस जे परीक्षा में जिले के छह छात्रों ने जिले का मान बढ़ाया. इन मेधावी छात्र-छात्राओं को नगर पालिका के चेयरमैन तैयब पालकी और मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार ने सम्मानित किया. चेयरमैन द्वारा संचालित पालकी सोशल ग्रुप के बैनर तले शहर कोतवाली के रोडवेज के पास सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया.
उत्तीर्ण छात्रा समरीन फातिमा ने बताया कि
- छात्रों का मनोबल ऊंचा करने में अभिभावकों क अहम जिम्मेदारी होती है.
- इस तरह के सम्मान समारोह से छात्रों को मोटिवेशन मिलता है.
वहीं दूसरी छात्रा अंशिका लाल ने बताया कि
- कभी भी अपने आप को कम नहीं समझना चाहिए.
- असफलता ही सफलता की बहुत बड़ी सीढ़ी होती है.
इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों और अभिभावकों में नई प्रेरणा और सीखने की ललक जागती है, जिसके लिए इस कार्यक्रम के आयोजक नगर के चेयरमैन तय्यब पालकी जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.
-आलोक कुमार,मुख्य विकास अधिकारी