ETV Bharat / state

मऊ में D.EL.ED के सामाजिक अध्ययन का पेपर लीक - mau news

मऊ जिले के सोनी धापा इंटर कॉलेज में चल रही D.El.Ed परीक्षा के सामाजिक अध्ययन का पेपर शुक्रवार को लीक हो गया. इसका खुलासा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डाइट प्रचार ने इसकी पुष्टि की.

जानकारी देती मंजू सिंह - प्रिंसिपल सोनी धापा एंटर कॉलेज
जानकारी देती मंजू सिंह - प्रिंसिपल सोनी धापा एंटर कॉलेज
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 12:21 PM IST

मऊ: जनपद के सोनी धापा इंटर कॉलेज में चल रही D.El.Ed परीक्षा का सामाजिक अध्ययन का पेपर शुक्रवार को लीक हो गया. छात्र और छात्राएं अपने प्रवेश पत्र पर पहले से ही उत्तर लिख कर लाए थे. जनपद में कुल 17 सेंटर बनाए गए थे. दोपहर की पाली में शहर कोतवाली के अंतर्गत सोनी थापा इंटर कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया था. इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा खुलासा किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डाइट प्राधानाचार्य ने इसकी पुष्टि की.

जानकारी देती मंजू सिंह - प्रिंसिपल सोनी धापा इंटर कॉलेज.
स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू सिंह ने बताया कि इसकी भनक हमको कल से ही थी. इसीलिए हमने आज परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्रों का प्रवेश पत्र देखा. उस प्रवेश पत्र में पेंसिल से हल पेपर लिखा हुआ था. उनके हाथ और कपड़ों पर भी सवालों के जवाब लिखे थे. उन्हें धुलवाने के बाद उन्हें परीक्षा में बैठने दिया. इसकी सूचना हमने शिक्षा विभाग के आला अधिकारी को दी क्योंकि हमें परीक्षा करवानी थी. इसलिए हमने परीक्षा संचालित करवायी. सामाजिक अध्ययन का पेपर था. अब यह जांच का विषय है कि कैसे और कहां से पेपर लीक हुआ है.

मऊ: जनपद के सोनी धापा इंटर कॉलेज में चल रही D.El.Ed परीक्षा का सामाजिक अध्ययन का पेपर शुक्रवार को लीक हो गया. छात्र और छात्राएं अपने प्रवेश पत्र पर पहले से ही उत्तर लिख कर लाए थे. जनपद में कुल 17 सेंटर बनाए गए थे. दोपहर की पाली में शहर कोतवाली के अंतर्गत सोनी थापा इंटर कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया था. इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा खुलासा किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डाइट प्राधानाचार्य ने इसकी पुष्टि की.

जानकारी देती मंजू सिंह - प्रिंसिपल सोनी धापा इंटर कॉलेज.
स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू सिंह ने बताया कि इसकी भनक हमको कल से ही थी. इसीलिए हमने आज परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्रों का प्रवेश पत्र देखा. उस प्रवेश पत्र में पेंसिल से हल पेपर लिखा हुआ था. उनके हाथ और कपड़ों पर भी सवालों के जवाब लिखे थे. उन्हें धुलवाने के बाद उन्हें परीक्षा में बैठने दिया. इसकी सूचना हमने शिक्षा विभाग के आला अधिकारी को दी क्योंकि हमें परीक्षा करवानी थी. इसलिए हमने परीक्षा संचालित करवायी. सामाजिक अध्ययन का पेपर था. अब यह जांच का विषय है कि कैसे और कहां से पेपर लीक हुआ है.
Last Updated : Nov 7, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.