मऊ : एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में जनपद में फर्जी लाइसेंस वाले असलहों के विरुद्ध अभियान जारी है. मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के नजदीकी संजय सागर ने कुछ वर्ष पहले गलत जन्मतिथि दिखाकर 2 शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किए थे. सिओ सिटी की जांच में मामला सही पाए जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने संजय सागर को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि सरायलखंशी थाने के सरवां गांव निवासी संजय सागर मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी है. उसने गलत जन्मतिथि दिखाकर दो शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किए थे. शिकायत मिलने पर इसकी जांच सिओ सिटी से कराई गयी. आरोप सही मिलने पर फर्जी लाइसेंस धारी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दोनों लाइसेंसी शस्त्र एसबीबीएल गन और पिस्टल जब्त कर लिए गए हैं.
फर्जी तरीके से बनवाया लाइसेंस
एसपी ने बताया कि आरोपी संजय सागर की सही जन्मतिथि 10 अक्टूबर 1979 है. यही जन्मतिथि उसकी हाई स्कूल की मार्कशीट पर भी है. उस समय इसकी वास्तविक उम्र लगभग 17 वर्ष 7 माह थी. नाबालिग होने के कारण उसका लाइसेंस नहीं बन सकता था. इसलिए फर्जी तरीके से 10 अक्टूबर 1967 जन्मतिथि एफिडेविट दिखाकर आरोपी अपनी उम्र 30 वर्ष दिखाकर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था. जबकि उसने 2009 में दूसरा शस्त्र लाइसेंस बनवाते समय एफिडेविट में अपनी जन्मतिथि 10 अक्टूबर 1979 दिखायी थी, जो सही है. क्योंकि तब तक संजय सागर बालिग हो गया था.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सरवां गांव का पूर्व प्रधान भी है. पूछताछ व आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि मुख्तार अंसारी गिरोह के लोगों से इसकी नजदीकी सम्बन्ध काफी लंबे समय से हैं.