मऊः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद शुक्रवार को जिले में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि आज वोटर पोलिटिकल बेहोश है, इसिलए हर जिले में पहुंचकर वोटरों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आबादी के निषाद जाति के लोगों को 18% आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अपने जाति के हिस्सेदारी के अनुरूप उन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे.
70 साल से वोटरों को किया जा रहा गुमराह
डॉ. संजय ने कहा कि भाजपा के मित्र और गठबंधन धर्म के अनुसार किए गए वादे को पूरा कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 70 सालों में जो सरकार आई वोट लेकर अपने नोट बनाने का काम किया. कांग्रेस में सिर्फ जय जवान जय किसान का नारा दिया. आज अगर किसानों की जय हुई होती तो किसान सड़क पर न होता. राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि किसी भी सरकार को चलाने के लिए पॉलिटिकल पार्टनरशिप की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव अकेली लड़ेगी निषाद पार्टीः संजय सिंह
वोटर बने पॉलिटिकल पार्टनर
कांग्रेस के समय विदेशी कंपनियां, सपा के समय अमर सिंह एंड कंपनी तथा बसपा के समय सतीश मिश्रा एंड कंपनी और वर्तमान समय में अडानी-अंबानी के हाथों की कटपुतली हैं. यह लोग राजनीति एवं बजट के हिस्सेदार होकर सफल होते हैं. वहीं देश के वोटर राजनीति एवं बजट का शिकार हो रहे हैं, इसलिए निर्बल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यही चाहती है कि वोटर पॉलिटिकल पार्टनर बन कर बजट का हिस्सेदार बने. हम लोगों ने एक नया स्लोगन दिया है, टीच द वोटर एंड कास्ट द वोटर. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए वोटरों को जगाने हर जिले में पहुंच रहा हूं.