मऊ: जिले में सोमवार की शाम पांच बचे से ही एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शनकारी उपद्रव करना शुरु कर दिया. जब उपद्रव शांत हुआ तो प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही उपद्रव करने की दशा में सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.
एनआरसी और सीएए को लेकर युवकों ने नगर के सदर चौक से लेकर मिर्जाहादिपुरा चौक तक एकत्रित होकर प्रदर्शन करना शुरु किया. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर तीन बजे मिर्जाहादिपुरा चौक जाम कर दिया. शाम पांच बजे प्रदर्शन तीव्र होने लगा. उपद्रवियों ने सरकारी बस को निशाना बनाते हुए शीशे तोड़ दिये और मीडिया के कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव
पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद हरकत में आए डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में टियर गन से फायरिंग कर आसू गैंस के लगातार गोले छोड़े गए. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने मिर्जाहादिपुरा चौक के पास पत्रकारों और पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
उपद्रवियों को शांत करने के लिए कर्फ्यू के बारे में जानकारी दी गई है. माहौल शांत होने तक घरों में रहने के साथ ही धारा 144 के बारे में जानकारी दी गई है.
- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम