मऊः जिले में शुक्रवार को सिपाही राजेश यादव को कोरोना का टीका लगने के बाद तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में सिपाही राजेश यादव को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहां से सिपाही को बीएचयू रेफर कर दिया गया. सिपाही के हालत गंभीर होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल मौके पर पहुंचे और सिपाही के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
चल रहा है टीकाकरण
गौरतलब है कि महिला जिला चिकित्सालय में इन दिनों कोरोना वैक्सीन का टीका पुलिस विभाग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगने के दौरान ही सीओ सिटी के गनर सिपाही राजेश यादव की हालत गंभीर हो गई. उसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने चेकअप कर इलाज शुरू कर दिया. सिपाही की हालत गंभीर होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सिपाही से बात की. मौके पर पहुंचे सिपाही के परिजनों के कहने पर बीएचयू वाराणसी के लिए जिला चिकित्सालय से रेफर कर दिया गया. हालांकि सिपाही की हालत में सुधार है.
फिलहाल हालत ठीक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि सिपाही की हालत सही है. उसकी प्राथमिक जांच की गई है. सिपाही के परिजनों के कहने पर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया इन दिनों जनपद में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.