मऊ: बीते 7 सितम्बर को जिले के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय के मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. रेप की घटना सामने आने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. बच्ची की खराब हालत को देखते हुए उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसे देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़वाने या सूचना देने वाले पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
- बीते 7 सितम्बर को जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी.
- घटना को अंजाम देने के दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया.
- पुलिस शिनाख्त में पता चला कि आरोपी बिहार के बेतिया का रहने वाला है.
- पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों का गठन किया है.
- 4 पुलिस विभाग के थाने की टीम और 2 क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की लगातार तलाश कर रही हैं.
- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया.
- आरोपी के पोस्टर जिले के सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों और स्थानों पर चस्पा करवा दिये गये हैं.
- पुलिस के अनुसार आरोपी को पकड़वाने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
- पुलिस विभाग के अधिकारियों के नम्बर पर आरोपी के बारे में सूचना दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- चंदौली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर महेंद्र नाथ पांडेय का बयान, कहा- स्वास्थ्य मंत्रालय से बात कर कमियों को करेंगे दूर
पहले इस मामले अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर अभियुक्त की पहचान कर ली है. अभियुक्त का नाम नूर मोहम्मद उर्फ राजू बिहारी पुत्र इस्लाम है. जो बिहार राज्य के बेतिया के जिला पश्चिमी चम्पारण का रहने वाला है. अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
-राजकुमार, सीओ सिटी