मऊ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट पर है. वहीं मऊ जिले में अनेक स्थानों पर प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, जो अब शांति को देखते हुए बहाल कर दी गई है, लेकिन जिले में धारा 144 लागू रहेगी. वहीं विरोध प्रदर्शनों के चलते पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुई है.
16 दिसंबर को हुआ था उग्र प्रदर्शन
16 दिसंबर को एनआरसी के विरोध में जिले में हिंसा और उग्र प्रदर्शन किए गए थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो थाना क्षेत्रों में बलवाइयों पर तीन मुकदमा दर्ज किए थे. वहीं 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और सैकड़ों लोगों के खिलाफ धारा 151 और 149 के तहत कार्रवाई हुई थी. वहीं हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है, जिसकी भरपाई के आदेश सीएम योगी ने दे दिए हैं.
650 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा
हिंसा में कुछ मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया था. साथ ही थाने की बाउंड्री वाल को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. ऐसे में पुलिस टीम ने 220 दंगाइयों की फोटो पहचान के लिए चिन्हित किया है. इसके अलावा 650 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.