मऊ: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने सोमवार को खुद ही बुलेट पर सवार होकर नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण किया. प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात भी किए गए हैं.
पेट्रोलिंग के दौरान एसपी बुलेट चला रहे थे, वहीं डीएम पीछे बैठे हुए थे. दोनों अधिकारियों ने हेलमेट लगाया हुआ था. बता दें कि एसपी अनुराग आर्य समय-समय पर खुद ही जिले के किसी भी थाना क्षेत्र या सड़क पर निरीक्षण के लिए निकल पड़ते हैं. डीएम और एसपी द्वारा पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का सख्त आदेश जारी किया गया है. आदेश का जायजा लेने के लिए एसपी अपनी टीम के साथ खुद पेट्रोल पंप पर पहुंच जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:- मऊ: सहजन से कुपोषण दूर कर रही आंगनबाड़ी महिलाएं, डीएम ने किया सम्मानित
लोगों को पसंद आई एसपी की कार्यप्रणाली-
सड़क किनारे से अतिक्रमण हटावाने पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अख्तियार किया है. एसपी की यह कार्यप्रणाली लोगों को खास पसंद भी आ रही है. वहीं सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है.