मऊ: भारत और चीन के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प को लेकर पूरे देश में उबाल देखने को मिल रहा है. देश भर में लोग जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले के भी विभिन्न इलाकों में लोगों ने शहीद भारतीय जवानों के श्रद्धांजलि देने के साथ चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
जिले के बाल निकेतन तिहारे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरें जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. इसके साथ ही लोगों ने चीन सरकार मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
कांग्रेस नेता रमन पांडेय ने कहा कि LAC पर हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए जबकि गोली भी नहीं चली. सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए. देश की जनता सरकार के साथ है. साथ ही उन्होंने जनता चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. रमन पांडेय ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग की.