मऊ: पिछले एक महीने से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मरीजों के परिजन बाहर की दुकानों से भोजन खरीदकर लाने को मजबूर हो रहे हैं. जबकि सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को निःशुल्क भोजन दिए जाने की व्यवस्था होती है. वहीं प्रदेश सरकार जिला अस्पताल के मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करने के लिये बजट भी मुहैया कराती है.
- भोजन की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में टेंडर जारी होता है.
- अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, ठेकेदार का टेंडर निरस्त होने के कारण भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
- कई बार मरीज अस्पताल के सीएमएस से भी इस मामले में गुहार लगा चुके हैं.
- प्रबंधन द्वारा मरीजों के लिए अभी तक भोजन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है.
- दूसरी ओर अस्पताल में ही बने पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में भर्ती बच्चों के लिए एनआरसी स्टाफ खुद ही भोजन बनाकर दे रही हैं.
- अस्तपाल में भर्ती मरीज के परिजनों ने बताया कि उन्हें रिश्तेदारों के यहां से भोजन की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
मैं मुंशीपुरा की रहने वाली हूं और पांच दिन से अस्पताल में मेरे पति भर्ती हैं. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी भी दिन भोजन नहीं मिला. ऐसे में मुझे अपने रिश्तेदारों के यहां से भोजन की व्यवस्था करनी पड़ती है.
-इनायत खान, मरीज के परिजनभोजन न मिलने से बहुत समस्या हो रही है. बाहर से दिन में आए भोजन को ही रात में खाना पड़ता है.
-ममता देवी, मरीज के परिजनजिस किचन में भोजन बनता था, वहां डायलिसिस यूनिट बनने के कारण किचन ध्वस्त हो चुका है, जिसका निर्माण चल रहा है. वहीं दूसरी ओर भोजन की व्यवस्था के लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही अगले सप्ताह तक भोजन की समस्या दूर हो जाएगी.
-डॉ. बृज कुमार, सीएमएस, जिला अस्पताल