मऊ: जिले के नोडल अधिकारी के रूप में रजनीश गुप्ता राजस्व परिषद के सदस्य को शासन द्वारा नामित किया गया है. इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाए. जिससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई के निर्देश
शासन के निर्देश पर मुख्य रूप से नोडल अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए. ताकि लोग कोरोना से खुद को सुरक्षित रख सकें. घोसी विधानसभा से भाजपा विधायक विजय राजभर ने बैठक में बताया कि लॉकडाउन के दौरान जो मेडिकल स्टोर बंद थे, उन्हें चालू करवाया गया है. वहीं तय मूल्य से अधिक दाम पर दवा बेचने वाले मेडिकलों स्टोरों के खिलाफ नोडल अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
रजनीश गुप्ता ने जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को निर्देश दिए कि बारिश में जनपद की नहर और नालियों में पानी की समस्या न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए. वर्तमान समय में बरसात का पानी जमा हो जाने से कई तरह के रोग हो सकते हैं. वहीं बारिश के मौसम में अमूमन लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लोगों को समझाएं कि ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन आपके साथ है.
नोडल अधिकारी ने सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह को जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही अपना इलाज करा सकें.