ETV Bharat / state

मऊ से दिल्ली के लिए जल्द चलेगी कोविड स्पेशल ट्रेन - मऊ से दिल्ली चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही मऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए विशेष सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन हो रहा है. यह ट्रेन मऊ से खुलने के बाद जौनपुर, कानपुर स्टेशन के बाद दिल्ली जाकर रुकेगी.

जल्द चलेगी कोविड सुपर फास्ट ट्रेन
जल्द चलेगी कोविड सुपर फास्ट ट्रेन
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:50 AM IST

मऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही मऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए विशेष सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन मऊ से खुलने के बाद जौनपुर, कानपुर स्टेशन के बाद दिल्ली जाकर रुकेगी. इस ट्रेन का परिचालन होने से दिल्ली रूट के यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा मिलेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों तथा इलाज कराने जाने वाले मरीजों को होगा.

शीघ्र शुरू होगा कोविड स्पेशल ट्रेन का संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल रेलयात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शीघ्र ही शुरू हो जायेगा. वर्तमान में दिल्ली के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है. रेलवे ने जल्द ही मऊ जंक्शन से दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेन के संचालन की योजना तैयार की है. पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार यह विशेष ट्रेन मऊ जंक्शन से रात 8:50 पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे आनंद बिहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंचेगी.

सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन

जल्द ही इस ट्रेन के परिचालन की तिथि घोषित कर दी जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कोविड स्पेशल के रूप में चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 05139 है. बताया गया कि जो मऊ जंक्शन से रात में 8.50 बजे स्टार्ट होकर रात में 11:15 जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी. जहां पांच मिनट ठहराव के बाद 11.20 बजे खुलकर सुबह 06.10 बजे कानपुर सेंट्रल तथा 11.30 बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस प्रकार यह ट्रेन 854 किलोमीटर की दूरी 14 घंटा 40 मिनट में तय करेगी. ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मऊ जंक्शन से रवाना होगी. वापसी की यात्रा करने के लिए यह ट्रेन आनंद बिहार से 05140 की संख्या से बुधवार और शनिवार को उपलब्ध होगी. दिल्ली के आनंद बिहार से यह ट्रेन शाम को 4.45 बजे चलेगी, जो सीधे कानपुर सेंट्रल के बाद जौनपुर रुकेगी और दूसरे दिन सुबह 6.20 बजे यात्रियों को मऊ जंक्शन पहुंचा देगी.

मऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही मऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए विशेष सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन मऊ से खुलने के बाद जौनपुर, कानपुर स्टेशन के बाद दिल्ली जाकर रुकेगी. इस ट्रेन का परिचालन होने से दिल्ली रूट के यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा मिलेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों तथा इलाज कराने जाने वाले मरीजों को होगा.

शीघ्र शुरू होगा कोविड स्पेशल ट्रेन का संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल रेलयात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शीघ्र ही शुरू हो जायेगा. वर्तमान में दिल्ली के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है. रेलवे ने जल्द ही मऊ जंक्शन से दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेन के संचालन की योजना तैयार की है. पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार यह विशेष ट्रेन मऊ जंक्शन से रात 8:50 पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे आनंद बिहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंचेगी.

सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन

जल्द ही इस ट्रेन के परिचालन की तिथि घोषित कर दी जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कोविड स्पेशल के रूप में चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 05139 है. बताया गया कि जो मऊ जंक्शन से रात में 8.50 बजे स्टार्ट होकर रात में 11:15 जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी. जहां पांच मिनट ठहराव के बाद 11.20 बजे खुलकर सुबह 06.10 बजे कानपुर सेंट्रल तथा 11.30 बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस प्रकार यह ट्रेन 854 किलोमीटर की दूरी 14 घंटा 40 मिनट में तय करेगी. ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मऊ जंक्शन से रवाना होगी. वापसी की यात्रा करने के लिए यह ट्रेन आनंद बिहार से 05140 की संख्या से बुधवार और शनिवार को उपलब्ध होगी. दिल्ली के आनंद बिहार से यह ट्रेन शाम को 4.45 बजे चलेगी, जो सीधे कानपुर सेंट्रल के बाद जौनपुर रुकेगी और दूसरे दिन सुबह 6.20 बजे यात्रियों को मऊ जंक्शन पहुंचा देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.