ETV Bharat / state

मऊ: नगर पालिका बनाएगा कॉम्पलेक्स, सब्जी दुकानदारों की बढ़ी परेशानी - municipality give four days time

उत्तर प्रदेश के मऊ में दुकान लगाने वालों को चार दिन के अंदर नगर पालिका की भूमि को खाली करने का फरमान जारी किया गया है. फरमान जारी होने के बाद दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. दुकानदारों ने अपने रोजगार को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है.

ETV Bharat
नगर पालिका ने दिया जमिन खाली करने का फरमान.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:17 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:12 AM IST

मऊ: नगर पालिका शहर के आजमगढ़ तिराहे पर स्थित सब्जी मंडी से कब्जा हटाकर निर्माण कार्य करा रहा है. ऐसे में वहां पर भवन बनाकर अन्डर ग्राउन्ड पार्किंग, फिर उसके उपर सैकड़ों दुकानें बनाने की योजना है. वहां पर दुकान लगाने वालों को चार दिन के अदंर नगर पालिका की भूमि को खाली करने का फरमान जारी किया गया है.

नगर पालिका ने दिया जमिन खाली करने का फरमान.

नगर पालिका ने दिया जमीन खाली करने का फरमान

  • नगर पालिका की भूमि का विवाद वर्षों से कोर्ट में चल रहा था.
  • अब कोर्ट का फैसला नगर पालिका के पक्ष में आ गया है.
  • फैसला हक में आने के बाद नगर पालिका ने उस पर मार्केट बनाने की योजना बनाई है.
  • योजना के तहत नगर पालिका की भूमी का नाप लिया गया.
  • भूमी पर लगा रहे सब्जी मंडी के दुकानदारों को चार दिन के अदंर भूमि खाली करने की बात कही है.
  • दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि चार दिन के अंदर भूमि खाली की जाए.

चार दिन बाद भूमी न खाली होने पर नगर पालिका वहां से भूमि को साफ कराकर योजना के तहत भवन निर्माण को शुरू करेगी. जिला प्रशासन सहित नगर पालिका से रोजगार के समाप्त हो जाने कि दुकानदारों ने गुहार लगाई है. नगर पालिका के चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि मार्केट और पार्किंग बनने के बाद दुकानों का आवंटन किया जायेगा. जितने लोग आवेदन करेंगे उनको दुकानें आवंटित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- मऊ: प्रेम संबंधों में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला युवक का शव

मऊ: नगर पालिका शहर के आजमगढ़ तिराहे पर स्थित सब्जी मंडी से कब्जा हटाकर निर्माण कार्य करा रहा है. ऐसे में वहां पर भवन बनाकर अन्डर ग्राउन्ड पार्किंग, फिर उसके उपर सैकड़ों दुकानें बनाने की योजना है. वहां पर दुकान लगाने वालों को चार दिन के अदंर नगर पालिका की भूमि को खाली करने का फरमान जारी किया गया है.

नगर पालिका ने दिया जमिन खाली करने का फरमान.

नगर पालिका ने दिया जमीन खाली करने का फरमान

  • नगर पालिका की भूमि का विवाद वर्षों से कोर्ट में चल रहा था.
  • अब कोर्ट का फैसला नगर पालिका के पक्ष में आ गया है.
  • फैसला हक में आने के बाद नगर पालिका ने उस पर मार्केट बनाने की योजना बनाई है.
  • योजना के तहत नगर पालिका की भूमी का नाप लिया गया.
  • भूमी पर लगा रहे सब्जी मंडी के दुकानदारों को चार दिन के अदंर भूमि खाली करने की बात कही है.
  • दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि चार दिन के अंदर भूमि खाली की जाए.

चार दिन बाद भूमी न खाली होने पर नगर पालिका वहां से भूमि को साफ कराकर योजना के तहत भवन निर्माण को शुरू करेगी. जिला प्रशासन सहित नगर पालिका से रोजगार के समाप्त हो जाने कि दुकानदारों ने गुहार लगाई है. नगर पालिका के चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि मार्केट और पार्किंग बनने के बाद दुकानों का आवंटन किया जायेगा. जितने लोग आवेदन करेंगे उनको दुकानें आवंटित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- मऊ: प्रेम संबंधों में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला युवक का शव

Intro:मऊ - जिले के नगर पालिका द्वारा शहर के आजमगढ तिराहे पर स्थित सब्जी मंडी से कब्जा हटा कर निर्माण कार्य़ कराया जाना है। ऐसे में वहा पर भवन बना कर अन्डर ग्राउन्ड पार्किगं, फिर उसके उपर सैकङों दुकाने बनाने की योजना है। इसी के तहत वहां पर दुकान लगाने वालों को चार दिन के अन्दर नगर पालिका की भूमि को खाली करने का फरमान जारी किया गया। फरमान जारी होने के बाद दुकानों की परेशानी बढ गयी है। नम आंखों से दुकानदारों ने अपने रोजगार को लेकर प्रशासन से गुहार लगाया है।Body:जानकारी के अनुसार नगर पालिका की भूमि का विवाद वर्षों से कोर्ट में चल रहा था। जिसका फैसला नगर पालिका के पक्ष में आ गया है। जिसके बाद नगर पालिका उस पर मार्केट बना कर उसे विकसित करने की योजना तैयार कर लिया है। उसी योजना के तहत नगर पालिका की भूमी का नापी किया गया। साथ ही वहा पर लगा रहे सब्जी मंडी के दुकानदारों को चार दिन के अन्दर भूमि खाली करने की बात कही गयी। साथ ही चेतावनी दिया गया कि अगर चार दिन के अन्दर भूमि खाली नही होती है तो नगर पालिका वहा से भूमि को साफ करा कर योजना के तहत भवन निर्माण को शुरु कर देगा। इस चेतावनी के बाद वहां के दुकानदारों की आंखे नम हो गयी। उन्होने जिलाप्रशासन सहित नगर पालिका से अपने रोजगार के समाप्त हो जाने कि दशा में सङक पर आने का गुहार लगाया गया। Conclusion: जिसके बाद नगर पालिका के चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि मार्केट और पार्किगं बनने के बाद दुकानों का आवंटन किया जायेगा। जिसके बाद उनके साथ ही जितने लोग आवेदन करेगे उनको दुकाने आवंटित किया जायेगा।

वाइट-1- शिव कुमार (दुकानदार)
वाइट-2- तैय्यब पालकी (चेयरमैन)

वेद मिश्रा, मऊ - 9415219385
Last Updated : Jan 17, 2020, 3:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.