मऊ: नगर पालिका शहर के आजमगढ़ तिराहे पर स्थित सब्जी मंडी से कब्जा हटाकर निर्माण कार्य करा रहा है. ऐसे में वहां पर भवन बनाकर अन्डर ग्राउन्ड पार्किंग, फिर उसके उपर सैकड़ों दुकानें बनाने की योजना है. वहां पर दुकान लगाने वालों को चार दिन के अदंर नगर पालिका की भूमि को खाली करने का फरमान जारी किया गया है.
नगर पालिका ने दिया जमीन खाली करने का फरमान
- नगर पालिका की भूमि का विवाद वर्षों से कोर्ट में चल रहा था.
- अब कोर्ट का फैसला नगर पालिका के पक्ष में आ गया है.
- फैसला हक में आने के बाद नगर पालिका ने उस पर मार्केट बनाने की योजना बनाई है.
- योजना के तहत नगर पालिका की भूमी का नाप लिया गया.
- भूमी पर लगा रहे सब्जी मंडी के दुकानदारों को चार दिन के अदंर भूमि खाली करने की बात कही है.
- दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि चार दिन के अंदर भूमि खाली की जाए.
चार दिन बाद भूमी न खाली होने पर नगर पालिका वहां से भूमि को साफ कराकर योजना के तहत भवन निर्माण को शुरू करेगी. जिला प्रशासन सहित नगर पालिका से रोजगार के समाप्त हो जाने कि दुकानदारों ने गुहार लगाई है. नगर पालिका के चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि मार्केट और पार्किंग बनने के बाद दुकानों का आवंटन किया जायेगा. जितने लोग आवेदन करेंगे उनको दुकानें आवंटित की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- मऊ: प्रेम संबंधों में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला युवक का शव