मऊः रंगदारी की रकम ना देने पर आइकॉन अस्पताल परिसर में हौसला बुलंद बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही उस समय मौजूद नर्सों से बदतमीजी और हाथापाई भी की. सोमवार की शाम को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित आइकॉन अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राहुल शुक्ला ने बताया कि 50,000 की रंगदारी पिछले 4 दिनों से बदमाशों द्वारा मांग की जा रही थी, जिसे देने से मना कर दिया गया था. इस पर सोमवार को बाइक सवार चार बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुस कर अस्पताल के संचालक के चेंबर में तोड़फोड़ की. इसका विरोध कर रही मौजूदा नर्सों पर बदमाशों ने हाथापाई और बदतमीजी भी की.
इसे भी पढ़ें- 7 घंटे से अधिक घर में पड़ा रहा शव, नहीं मिली कोई मदद
अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राहुल शुक्ला ने बताया कि अगर वह अस्पताल परिसर में मौजूद रहते तो उनकी हत्या भी हो सकती थी.
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि डॉक्टर के तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. टीम लगाकर घटना का तत्काल पर्दाफाश किया जाएगा.