ETV Bharat / state

लेह में शहीद गणेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, दारा सिंह चौहान सहित लोगों ने दी श्रद्धांजलि - गणेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव

लेह में तैनात सेना के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव में पहुंचा. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद गणेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
शहीद गणेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:12 AM IST

मऊ: जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले सेना के जवान गणेश यादव की बीते 24 फरवरी को अचानक मौत हो गई थी. वह जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थे. गणेश की मौत की खबर से गांव में गम का माहौल हो गया. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने सरकार की तरफ से परिजनों को पचास लाख का चेक भी सौंपा. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और शहीद के नाम पर सड़क बनाने वादा किया है.

शहीद गणेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव.

सरकार ने दी पचास लाख की सहायता राशि

वहीं गांव वाले अपने इस बेटे की मौत को शहादत बता कर गौरवान्वित हो रहे हैं. जवान का पार्थिव शरीर आज उसके पैतृक घर पहुंचा तो पूरा गांव भारत माता के जयघोष का और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया. भीड़ ने भारत माता के जयघोष का नारा लगाया तो पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया. इस मौके पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस मौके पर जवान के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से परिजनों को पचास लाख का चेक भी सौंपा. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और शहीद के नाम पर सड़क बनाने वादा किया है.

लोगों ने दी श्रद्धांजलि.
लोगों ने दी श्रद्धांजलि.
चकरा गांव के रहने वाले थे जवान गणेश यादव
बता दें कि गणेश यादव मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले थे. 2002 में वह आर्मी के 285 मीडियम रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. इन दिनों उनकी तैनाती लेह में थी. गणेश यादव का एक भाई है जो मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. गणेश की माता का निधन चार वर्ष पहले ही हो चुका है. गणेश के एक बेटी और बेटा हैं. बेटी का नाम आशमा और बेटे का नाम आकाश यादव है. उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय से हुई. इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पब्बर इंटर कालेज औराई कला बलिया से हुई. गणेश के पिता विश्वनाथ यादव मजदूरी का काम करते हैं.

इस मौके पर गणेश के पिता ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर नाज और गर्व है. उन्होंने कहा कि वह आगे भी अपने बच्चों को सेना में भर्ती कराकर देशसेवा में भेजने का काम करेंगे.

मऊ: जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले सेना के जवान गणेश यादव की बीते 24 फरवरी को अचानक मौत हो गई थी. वह जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थे. गणेश की मौत की खबर से गांव में गम का माहौल हो गया. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने सरकार की तरफ से परिजनों को पचास लाख का चेक भी सौंपा. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और शहीद के नाम पर सड़क बनाने वादा किया है.

शहीद गणेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव.

सरकार ने दी पचास लाख की सहायता राशि

वहीं गांव वाले अपने इस बेटे की मौत को शहादत बता कर गौरवान्वित हो रहे हैं. जवान का पार्थिव शरीर आज उसके पैतृक घर पहुंचा तो पूरा गांव भारत माता के जयघोष का और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया. भीड़ ने भारत माता के जयघोष का नारा लगाया तो पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया. इस मौके पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस मौके पर जवान के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से परिजनों को पचास लाख का चेक भी सौंपा. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और शहीद के नाम पर सड़क बनाने वादा किया है.

लोगों ने दी श्रद्धांजलि.
लोगों ने दी श्रद्धांजलि.
चकरा गांव के रहने वाले थे जवान गणेश यादव
बता दें कि गणेश यादव मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले थे. 2002 में वह आर्मी के 285 मीडियम रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. इन दिनों उनकी तैनाती लेह में थी. गणेश यादव का एक भाई है जो मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. गणेश की माता का निधन चार वर्ष पहले ही हो चुका है. गणेश के एक बेटी और बेटा हैं. बेटी का नाम आशमा और बेटे का नाम आकाश यादव है. उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय से हुई. इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पब्बर इंटर कालेज औराई कला बलिया से हुई. गणेश के पिता विश्वनाथ यादव मजदूरी का काम करते हैं.

इस मौके पर गणेश के पिता ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर नाज और गर्व है. उन्होंने कहा कि वह आगे भी अपने बच्चों को सेना में भर्ती कराकर देशसेवा में भेजने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.