मऊ: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं सभी तिहारे और चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. अनावश्यक रुप से घर से बाहर निकले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
शहर के गाजीपुर तिराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट खुद बैठकर वाहनों को चेक करते हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पाया जाता है तो उसकी गाड़ी सीज कर दी जा रही है. जिले में लोग केवल सुबह 10 बजे से शाम के 4 चार बजे तक जरूरी काम से बाहर निकल सकते हैं.
कोई भी दुकान अगर खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहता है, जिससे संक्रमण का खतरा हो.
सीटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति बिना किसी काम के सड़क पर पाया जा रहा है तो उसकी गाड़ी का चालान या सीज किया जा रहा है.