मऊ: जिले में लॉकडाउन होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जिले में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. इस महामारी के दौरान कोई भी भूखे पेट न सो पाए जिसके लिए पुलिस अलर्ट है. पुलिस लाइन में अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जमा हो रहे खाद्यान्न को पुलिस जरूरतमंदों को पहुंचा रही है.
जरूरतमंदों को दिया जा रहा 27 किलो का किट
लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों को भूखा न सोना पड़े. इसके लिए पुलिस की 112 नंबर की वाहन पर फोन करने पर जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन पहुंचा रही है. जिसमें मंगलवार को 10 किलो आटा, 7 किलो चावल सहित रोजमर्रा की सामाग्री से भरा 27 किलो का पूरा किट बनाकर बांटा जा रहा है.
एसपी के आदेश पर पुलिस घर पहुंचा रही राहत सामाग्री
पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया कि सभी थाना क्षेत्रों की सभी गाड़ियों में 10 पैकेट कम से कम अनिवार्य रूप से राहत सामग्री रखें, ताकि जैसे ही सूचना मिले जरूरतमंद तक पहुंच सके. कॉन्स्टेबल कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया, कि मंगलवार की सुबह तीन जरूरतमंदों को राहत सामाग्री वितरित किया गया. वहीं पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है, कि 112 पर फोन करिए आपके दरवाजे पर वो खाद्यान लेकर पहुंचेंगे.
अन्नपूर्णा बैंक कर रहा राशन वितरण
अन्नपूर्णा बैंक के प्रभारी उदय राम तिवारी ने बताया, कि अब तक 60 लोगों ने दान दिया है. 22 लोगों ने आर्थिक रूप से सहायता की है. 420 परिवारों को पिछले तीन दिनों में वो लोगे राशन वितरण कर रहे हैं. वहीं पुलिस की ये अनोखी पहल गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कारगर साबित होने लगी है.