मऊ : जनपद मऊ के जिलापूर्ति कार्यालय के दो कर्मचारियों को डीएम ने निलंबित कर दिया है. डीएम ने लिपिक और एआरओ को निलंबित कर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण का भी आदेश दिया है. अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्ड में जुड़ा आधार कार्ड फर्जी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.
मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शासन के विशेष जांच में जनपद में सम्बद्ध अंत्योदय के 260 राशनकार्ड के 561 यूनिट, पात्र गृहस्ती के 1107 राशनकार्ड के 4992 यूनिट में लिंक्ड आधार कार्ड फर्जी पाए जाने पर, उन्हें निरस्त कर दिया गया है. साथ ही इन कार्डो की फीडिंग और सत्यापन जिन अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से जारी किया गया है, उनको निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
इस आदेश का पालन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को आदेश दिया गया है कि जब से ये राशन कार्ड जारी किए गए है है, तब से मात्रकृत वितरण का विवरण शीघ्र प्रस्तुत करें. जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. साथ ही जिलापूर्ति विभाग में तैनात रामाश्रय प्रसाद एआरओ और धीरज लिपिक का तत्काल स्थानांतरण एवं निलम्बन कर दिया गया है.
बता दें कि जिला पूर्ति विभाग में गरीबों के राशन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. एक बार फिर शासन के विशेष जांच में सरकारी राशन का फायदा लेने के लिए फर्जी तरीके से बनाए गये राशन कार्ड का भंडाफोड़ हुआ है. फिलहाल दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही फर्जी राशन कार्डो को भी निरस्त कर दिया गया है.