मऊ: घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का जायजा खुद मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ले रहे हैं. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल का जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से मतदान चल रहा है. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में 454 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं. वहीं 4,23,952 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि उपचुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयरियां की गई हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर तीन मिनट में कोई न कोई गाड़ी पहुंचती रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- घोसी विधानसभा उपचुनाव: मतदाताओं ने कहा- विकास के मुद्दे पर करेंगे मतदान
घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 4,23,952 है, जिसमें 2,22,482 पुरुष और 1,91,353 महिला मतदाता शामिल हैं. इस इलाके में जातिगत आंकड़ों की बात करें तो 85,480 अनुसूचित जाति, 90,280 मुस्लिम, 58,430 यादव, 46,280 चौहान, 8,230 भूमिहार, 5,560 ब्राम्हण, 54,000 राजभर, 13,080 मल्लाह और 15,000 राजपूत हैं, जबकि 8,490 अन्य मतदाता हैं.