ETV Bharat / state

मऊ: सीओ धनंजय मिश्रा को पुलिस गैलंट्री अवार्ड, एसपी अनुराग आर्य को सिल्वर मेडल - राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवार्ड

यूपी के मऊ जिले में तैनात सीओ धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं एसपी अनुराग आर्य को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

सीओ धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवार्ड
सीओ धनंजय मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवार्ड
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 11:37 AM IST

मऊ: उत्कृष्ट वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवार्ड की घोषणा की गई है. इसमें जिले में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात धनंजय मिश्रा को गैलंट्री अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा शासन स्तर पर एसपी अनुराग आर्य को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधासभा के बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल आरोपी फिरदौस के एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल रहे धनंजय मिश्रा को गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित जाएगा. 29 नवंबर 2005 को तत्कालीन मोहम्मदाबाद विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या के मामले में आरोपी फिरदौस को वर्ष 2006 में मुंबई के मलाड इलाके में एक मॉल में मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर किया गया था.

एनकाउंटर टीम में एसटीएफ के तत्कालीन एसपी एसके भगत, एडिशनल एसपी विजय भूषण, डिप्टी एसपी अरविंद चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर धनंजय मिश्रा शामिल थे. वर्तमान में एसके भगत गृह विभाग में सचिव हैं, जबकि विजय भूषण पुलिस भर्ती बोर्ड में आईजी के पद पर तैनात हैं. ऐसे ही डॉ. अरविंद चतुर्वेदी बाराबंकी के एसपी के रूप में कार्यरत हैं और धनंजय मिश्रा वर्तमान में मऊ में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात हैं. इन सभी पुलिस अधिकारियों को फिरदौस एनकाउंटर के लिए राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा.

जनपद में अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उत्कृष्ट योगदान दिया. अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया. मुख्तार अंसारी गैग और गुर्गों पर लगाम लगाया. जनपद में जितने भी सक्रिय अपराधी और अपराधी गैंग है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किया. इन्हीं सारे कामों को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जायेगा. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन्हें 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जायेगा.

मऊ: उत्कृष्ट वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवार्ड की घोषणा की गई है. इसमें जिले में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात धनंजय मिश्रा को गैलंट्री अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा शासन स्तर पर एसपी अनुराग आर्य को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधासभा के बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल आरोपी फिरदौस के एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल रहे धनंजय मिश्रा को गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित जाएगा. 29 नवंबर 2005 को तत्कालीन मोहम्मदाबाद विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या के मामले में आरोपी फिरदौस को वर्ष 2006 में मुंबई के मलाड इलाके में एक मॉल में मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर किया गया था.

एनकाउंटर टीम में एसटीएफ के तत्कालीन एसपी एसके भगत, एडिशनल एसपी विजय भूषण, डिप्टी एसपी अरविंद चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर धनंजय मिश्रा शामिल थे. वर्तमान में एसके भगत गृह विभाग में सचिव हैं, जबकि विजय भूषण पुलिस भर्ती बोर्ड में आईजी के पद पर तैनात हैं. ऐसे ही डॉ. अरविंद चतुर्वेदी बाराबंकी के एसपी के रूप में कार्यरत हैं और धनंजय मिश्रा वर्तमान में मऊ में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात हैं. इन सभी पुलिस अधिकारियों को फिरदौस एनकाउंटर के लिए राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा.

जनपद में अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उत्कृष्ट योगदान दिया. अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया. मुख्तार अंसारी गैग और गुर्गों पर लगाम लगाया. जनपद में जितने भी सक्रिय अपराधी और अपराधी गैंग है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किया. इन्हीं सारे कामों को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जायेगा. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन्हें 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.