मऊ: जनपद में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत में नामांकन प्रकिया चल रही थी. जनपद में जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 34 है. जिसमें बसपा 7, सपा 3, भाजपा 3, सुभासपा 2, कांग्रेस 1, निर्दल 18 है. हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की तरफ से मनोज राय ने अपना नामांकन किया है.
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और बसपा की तरफ से किसी ने नामांकन नहीं किया है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की तरफ मनोज के नामांकन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे जलाकर जश्न मनाया. मनोज राय ने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए नामांकन के बारे में अपर जिलाधिकारी के हरि सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मनोज राय ने नामांकन किया है. बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन करने वाले मनोज राय ने अपनी इस जीत के लिए इलाके की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि मनोज ने कहा जिला पंचायत के माध्यम से सभी के विकास के प्रति वह समर्पित रहेंगे.