मऊ: मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के बनियापार गांव के राजकुमार 29 जुलाई को सउदी अरब देश से इंडिया पहुंचे. भारत पहुंचने की सूचना परिजनों को उसने दिया था. लेकिन अभी तक वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने पुलिस से तलाश करने की गुहार लगाया है. पुलिस मामले पर गौर करते हुए सर्विलांस टीम की मद्दत से तलाश करने में जुट गयी है.
क्या है पूरा मामला-
- लौटू राम ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार सउदी अरब से घर आने के लिए निकला था.
- इंडिया आने के बाद वह हम लोगों से संपर्क भी किया.
- बिहार से एक व्यक्ति ने 30 जुलाई को संपर्क किया कि राजकुमार का सामान मेरे पास है आकर अपना सामान ले जाये.
- अनहोनी का आशंका मन लिए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया.
- इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनकी शिकायत पर गौर किया जा रहा है.
पढ़ें: प्रयागराज: एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने मासूम को गंगा नदी में फेंका
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तलाश के लिए पुलिस टीम और सर्विलांस टीम की मदद ली जायेगी. रेलवे पुलिस की भी मदद ली जायेगी. पुलिस ने परिजनों को जल्द ही पता लगाने का आश्वासन दिया है.