ETV Bharat / state

मऊ: विदेश से लौट रहा युवक नहीं पहुंचा घर, सर्विलांस टीम जांच में जुटी - मऊ खबर

उत्तर प्रदेश के मऊ में सउदी अरब से इंडिया आ रहा युवक घर नहीं पहुंच सका है. पुलिस और सर्विलांस टीम युवक के तलाश के लिए जुट गई है.

मामले की जानकारी देते लापता युवक के पिता.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:36 PM IST

मऊ: मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के बनियापार गांव के राजकुमार 29 जुलाई को सउदी अरब देश से इंडिया पहुंचे. भारत पहुंचने की सूचना परिजनों को उसने दिया था. लेकिन अभी तक वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने पुलिस से तलाश करने की गुहार लगाया है. पुलिस मामले पर गौर करते हुए सर्विलांस टीम की मद्दत से तलाश करने में जुट गयी है.

मामले की जानकारी देते लापता युवक के पिता.

क्या है पूरा मामला-

  • लौटू राम ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार सउदी अरब से घर आने के लिए निकला था.
  • इंडिया आने के बाद वह हम लोगों से संपर्क भी किया.
  • बिहार से एक व्यक्ति ने 30 जुलाई को संपर्क किया कि राजकुमार का सामान मेरे पास है आकर अपना सामान ले जाये.
  • अनहोनी का आशंका मन लिए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया.
  • इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनकी शिकायत पर गौर किया जा रहा है.

पढ़ें: प्रयागराज: एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने मासूम को गंगा नदी में फेंका

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तलाश के लिए पुलिस टीम और सर्विलांस टीम की मदद ली जायेगी. रेलवे पुलिस की भी मदद ली जायेगी. पुलिस ने परिजनों को जल्द ही पता लगाने का आश्वासन दिया है.

मऊ: मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के बनियापार गांव के राजकुमार 29 जुलाई को सउदी अरब देश से इंडिया पहुंचे. भारत पहुंचने की सूचना परिजनों को उसने दिया था. लेकिन अभी तक वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने पुलिस से तलाश करने की गुहार लगाया है. पुलिस मामले पर गौर करते हुए सर्विलांस टीम की मद्दत से तलाश करने में जुट गयी है.

मामले की जानकारी देते लापता युवक के पिता.

क्या है पूरा मामला-

  • लौटू राम ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार सउदी अरब से घर आने के लिए निकला था.
  • इंडिया आने के बाद वह हम लोगों से संपर्क भी किया.
  • बिहार से एक व्यक्ति ने 30 जुलाई को संपर्क किया कि राजकुमार का सामान मेरे पास है आकर अपना सामान ले जाये.
  • अनहोनी का आशंका मन लिए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया.
  • इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनकी शिकायत पर गौर किया जा रहा है.

पढ़ें: प्रयागराज: एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने मासूम को गंगा नदी में फेंका

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तलाश के लिए पुलिस टीम और सर्विलांस टीम की मदद ली जायेगी. रेलवे पुलिस की भी मदद ली जायेगी. पुलिस ने परिजनों को जल्द ही पता लगाने का आश्वासन दिया है.

Intro:मऊ - जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के बनियापार गांव निवासी राजकुमार 29 जुलाई को सउदी अरब देश से इंडिया पहुचा। जिसके बाद परिजनों को भारत देश पहुचने की सूचना दिया। लेकिन अभी तक वह घर नही पहुचा। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाया है। पुलिस मामलें पर गौर करते हुए सर्विलांस टीम की मद्दत से उसकी तलाश करने में जुट गयी है।Body:जानकारी देते हुए पिता लौटू राम ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार सउदी अरब से घर आने के लिए निकला। इंडिया आने के बाद वह हम लोगों से संपर्क भी किया। लेकिन 30 जुलाई को बिहार से एक व्यक्ति ने संपर्क किया कि राजकुमार का सामान उनके पास है और वह आ कर अपना सामान ले जाये। इसके बाद किसी अनहोनी का आशंका मन में लिए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्य़ालय पहुच कर अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया। इस मामलें पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनकी शिकायत पर गौर किया जा रहा है। युवक इस जनपद का है इस लिए उसकी तलाश पुलिस टीम औऱ सर्विलांस टीम की मद्दत से कराया जायेगा। इसके साथ ही रेलवे पुलिस की भी मद्दत लिया जायेगा।Conclusion:गौरतलब हो की ट्रेनों में अक्सर विदेश से लौटने वाले लोगों से लूटपाट और जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया जाता है। परिजन बेटे के घर वापसी नही होने से किसी अनहोनी का आशंका मन में लिए हुए है। फिलहाल पुलिस ने जल्द ही पता लगाने का आश्वासन दिया है।

वाइट-1- लौटू राम (पिता)
वाइट-2- एस के श्रीवास्तव (एएसपी, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.