मऊ: गरीबों के दिए जाने वाले भोजन को लेकर लेखपाल की लापरवाही सामने आई है. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दरअसल, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने दैनिक समीक्षा के दौरान कम्युनिटी किचेन की फोटो अपलोड करने को कहा था. लेखपाल अशोक ने एक साल पहले की फोटो अपलोड की. जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मधुबन लाल बाबू दुबे को निर्देशित कर निलंबन की कार्रवाई की. साथ ही अन्य लेखपालों को भी सख्त हिदायत दी गई है.
क्या है पूरा मामला
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल प्रतिदिन हर तहसील की प्रगति की समीक्षा अपने ग्रुप के माध्यम से करते हैं. प्रतिदिन सारे लेखपाल अपनी प्रगति रिपोर्ट डीएम के ग्रुप में प्रेषित करते हैं. इसी रिपोर्ट के आधार पर जनता के लिए विकास कार्य का आंकलन किया जाता है. मधुबन के दुबारी क्षेत्र के लेखपाल अशोक सिंह को राजस्व निरीक्षक का भी चार्ज दिया गया है. बुधवार को उनसे भी रिपोर्ट मांगी गई थी.
इसे भी पढ़ें : जौनपुर: अपात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने पर लेखपाल निलंबित
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के एक कम्युनिटी किचेन की साल भर पुरानी फोटो ग्रुप में डाल दी. दर्शाया कि यह कार्य पूरा कराया गया है. जिलाधिकारी को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने तहसीलदार के मोबाइल फोन पर इस कम्युनिटी किचेन की फोटो भेजी और इसकी तत्काल जांच करने का निर्देश दिया. तहसीलदार ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि यह फोटो एक साल पहले की है. इस पर डीएम ने उपजिलाधिकारी मधुबन को तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया. डीएम के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है.