मऊ: केरल से अपने घर आए 25 यात्रियों का जांच कर आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है. कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच कर रही है. साथ ही 14 दिनों तक अपने घर में खुद को आइसोलेट रहने का निर्देश दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसी क्रम में लोग अपने घरों में आने का रुख कर रहे हैं. लगातार अपने घरों को वापस लौटने वालों की मेडिकल टीम जांच कर रही हैं. इसी क्रम में केरल से मेडिकल जांच करा कर अपने गृह जनपद पहुंचे 25 यात्रियों की जांच की गई. जांच में सब कुछ ठीक मिलने पर कोरोना वायरस पर रोकथाम के तहत 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया.
25 यात्रियों को केरल से अपने घर को लौटे हैं. उनका मेडिकल परीक्षण किया गया. साथ ही 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया. केरल से आये सभी लोग ठीक हैं.
-डॉ. ब्रिज कुमार, सीएमएस