मऊ: पूरे प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जिले के चार थाना क्षेत्रों में चार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि नगर कोतवाली, घोसी, मधुबन और दोहरीघाट पुलिस द्वारा चार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इसमें उमर निवासी छोटी रहजनिया कांशीराम आवास थाना कोतवाली, राम सिंह निवासी भिखारीपुर थाना घोसी, रमेश हरिजन थाना मधुबन और प्रदीप यादव निवासी उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट हैं. इन अपराधियों के द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है. इनके खौफ को जनता के अंदर से निकालने के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है. उसी के आधार पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जनपद में मुख्तार अंसारी गिरोह सहित तमाम अपराध जगत से जुड़े अपराधियों पर जनपद पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. अपराध कर जनता के बीच डर की दुकान चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शातिर अपराधियों की लगातार हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है. अपराधियों के ऊपर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति को भी जब्त किया जा रहा है.