मऊ: जिला कलेक्ट्रेट में हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से अपना मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर स्थिति बनती है तो हमारे सभी कार्यकर्ता चीन से युद्ध लड़ने को तैयार हैं.
हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्य़कर्ताओं ने पत्रक के माध्यम से बताया कि अत्यंत पीड़ादायक घटनाक्रम है. हमारे 20 जवानों ने अपनी शहादत देकर अपनी 1 इंच जमीन को भी दूसरे देश में जाने नहीं दिया. उनकी शहादत बेकार ना जाये. आज देश के हर नागरिक अपने देश की रक्षा करने में सक्षम है. हमारा संगठन अपने देश की रक्षा व आन बान शान के लिए हमेशा अपने देश और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. सरकार आगे बढे, हम सभी सरकार के फैसले के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि क्योंकि चीन 1962 से लेकर लगातार भारत की भूमि पर कब्जा करने का काम कर रहा है. इसके साथ ही आज का जनमानस सब कुछ पैनी निगाह से देख रहा है. अगर युद्ध की स्थिति बनती है, तो हमारे संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता इस लङाई को सेना और सरकार के साथ मिलकर लङने को तैयार है.