ETV Bharat / state

मऊः स्वास्थ्यकर्मियों ने एसडीएम सदर के खिलाफ किया प्रदर्शन - मऊ समाचार

मऊ में स्वास्थ्यकर्मियों ने एसडीएम सदर के खिलाफ जिला अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि एसडीएम सदर ने सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर के साथ अभद्रता की है.

mau news
एसडीएम सदर के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 1:52 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:32 AM IST

मऊः जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी दिनों रात कोरोना योद्धा के रूप में लगे हुए हैं. गुरुवार की दोपहर सदर एसडीएम ने कोपागंज थाने में बुलाकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार किया. ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने सदर एसडीएम अतुल वत्स के खिलाफ लामबंद होकर जिला अस्पताल पहुंचकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.

आईएमए ने जताई नाराजगी

हॉटस्पॉट क्षेत्र में कनटेक्ट सर्वे में स्वास्थ्यकर्मियोंं की संख्या कम होने पर चिकित्सक के प्रति गलत व्यवहार करने पर एसडीएम नाराज होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक पर भड़के थे. इस मामलें को लेकर आईएमए और प्रान्तीय चिकित्सक संघ के लोगों ने नाराजगी जताई है. इस व्यवहार से चिकित्सक काफी दुखी हुए और इस बात की जानकारी अपने अधिकारियों सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए लोगों को दी. इसके बाद शुक्रवार को पूरा स्वास्थ्य महकमा जिला अस्पताल पर उमड़ पड़ा और एसडीएम अतुल वत्स के अमर्यादित व्यवहार की कड़ी निन्दा की. साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाया.

लापरवाही पर लगाई फटकार

एसडीएम अतुल वत्स ने बताया कि कोरोना वायरस का केस मिलने के बाद कनटेक्ट सर्वे शुरु किया गया. जिन लोगों को सर्दी-जुकाम सहित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका मेडिकल टीम द्वारा जांच किया जा रहा था. इस सर्वे में लापरवाही पर उनकों फटकार लगाई गई थी, जिसकों चिकित्सक द्वारा गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. हमारे द्वारा जिलाधिकारी और कमिश्नर को लापरवाही का रिपोर्ट भेज दिया गया है.

मऊः जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी दिनों रात कोरोना योद्धा के रूप में लगे हुए हैं. गुरुवार की दोपहर सदर एसडीएम ने कोपागंज थाने में बुलाकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार किया. ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने सदर एसडीएम अतुल वत्स के खिलाफ लामबंद होकर जिला अस्पताल पहुंचकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.

आईएमए ने जताई नाराजगी

हॉटस्पॉट क्षेत्र में कनटेक्ट सर्वे में स्वास्थ्यकर्मियोंं की संख्या कम होने पर चिकित्सक के प्रति गलत व्यवहार करने पर एसडीएम नाराज होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक पर भड़के थे. इस मामलें को लेकर आईएमए और प्रान्तीय चिकित्सक संघ के लोगों ने नाराजगी जताई है. इस व्यवहार से चिकित्सक काफी दुखी हुए और इस बात की जानकारी अपने अधिकारियों सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए लोगों को दी. इसके बाद शुक्रवार को पूरा स्वास्थ्य महकमा जिला अस्पताल पर उमड़ पड़ा और एसडीएम अतुल वत्स के अमर्यादित व्यवहार की कड़ी निन्दा की. साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाया.

लापरवाही पर लगाई फटकार

एसडीएम अतुल वत्स ने बताया कि कोरोना वायरस का केस मिलने के बाद कनटेक्ट सर्वे शुरु किया गया. जिन लोगों को सर्दी-जुकाम सहित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका मेडिकल टीम द्वारा जांच किया जा रहा था. इस सर्वे में लापरवाही पर उनकों फटकार लगाई गई थी, जिसकों चिकित्सक द्वारा गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. हमारे द्वारा जिलाधिकारी और कमिश्नर को लापरवाही का रिपोर्ट भेज दिया गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.