ETV Bharat / state

दादा को न्याय दिलाने आमरण अनशन पर बैठीं पोतियां

यूपी के मऊ में चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के देवखरी गांव में विगत कुछ दिनों पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस पर परिजनों ने केवल कोरम पूरा करने का आरोप लगाया है. परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. जिसे लेकर सोमवार को परिजन अनशन पर बैठ गए.

अनशन पर बैठीं पोतियां
अनशन पर बैठीं पोतियां
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 6:53 PM IST

मऊः चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के देवखरी गांव में कुछ दिनों पहले पाटीदारों द्वारा बेरहमी से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कोरम पूरा करने के लिए मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन परिजन उस मुकदमे से संतुष्ट नहीं थे. परिजनों ने मुकदमे को लेकर बार-बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नही हुई. इस दौरान बुजुर्ग की मासूम पोतियां कलेक्ट्रेट पर धरना और आमरण अनशन पर बैठ गईं.

परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं

आमरण अनशन पर बैठा परिवार
बेरहमी से हत्या पर न्याय नहीं मिलने पर बुजुर्ग कमला सिंह की पत्नी पूरे परिवार को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गईं. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिला अधिकारी के सामने आत्मदाह कर लेंगे. मृतक का बेटा ऑटो ड्राइवर है. उसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण होता है. जिसे हत्यारे ने धमकी दी हैं.

धमकी देता है हत्यारोपी
परिजनों ने कहा कि हत्यारे बार-बार मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हैं. मृतक की पोती काजल सिंह ने बताया कि मेरे बाबा की पाटीदारों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद धारा परिवर्तित नहीं की. पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला है. मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है.

मऊः चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के देवखरी गांव में कुछ दिनों पहले पाटीदारों द्वारा बेरहमी से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कोरम पूरा करने के लिए मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन परिजन उस मुकदमे से संतुष्ट नहीं थे. परिजनों ने मुकदमे को लेकर बार-बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नही हुई. इस दौरान बुजुर्ग की मासूम पोतियां कलेक्ट्रेट पर धरना और आमरण अनशन पर बैठ गईं.

परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं

आमरण अनशन पर बैठा परिवार
बेरहमी से हत्या पर न्याय नहीं मिलने पर बुजुर्ग कमला सिंह की पत्नी पूरे परिवार को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गईं. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिला अधिकारी के सामने आत्मदाह कर लेंगे. मृतक का बेटा ऑटो ड्राइवर है. उसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण होता है. जिसे हत्यारे ने धमकी दी हैं.

धमकी देता है हत्यारोपी
परिजनों ने कहा कि हत्यारे बार-बार मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हैं. मृतक की पोती काजल सिंह ने बताया कि मेरे बाबा की पाटीदारों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद धारा परिवर्तित नहीं की. पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला है. मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.