ETV Bharat / state

गैंगस्टर अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह बनीं ब्लॉक प्रमुख, सपा उम्मीदवार को हराया

मऊ जिले की मोहम्‍मदाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट पर भाजपा प्रत्याशी रानू सिंह 68 वोट पाकर विजयी घोषित कर दी गई हैं. वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शिवबचन यादव को मात्र 23 वोट मिले.

रानू सिंह बनीं मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख.
रानू सिंह बनीं मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख.
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:19 PM IST

मऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. मऊ के मोहम्मदाबाद ब्लॉक से गैंगस्टर अजीत सिंह की पत्नी भाजपा उम्मीदवार रानू सिंह विजयी हुई हैं. उन्होंने सपा के शिवबचन यादव को हराया है.

रानू सिंह बनीं मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख.

बता दें कि इसी साल 6 जनवरी को लखनऊ में गैंगवार के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या हो गई थी. इसी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह भगोड़ा करार दिए जा चुके हैं. वहीं अजीत सिंह की हत्या के बाद से मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट पर पूर्वांचल के माफियाओं की नजर टिकी हुई थी. पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट को जीतने के लिए माफियाओं ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया था, लेकिन अचानक अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने भाजपा में शामिल होकर सबको चौंका दिया.

दरअसल, रानू सिंह 2010 से 2016 तक मोहम्मदाबाद से ही ब्लॉक प्रमुख थीं. 2016 में पिछड़ी महिला जाति की सीट होने के कारण उन्होंने अपने यहां काम करने वाली दाई को प्रमुख बना दिया. इस बार के पंचयात चुनाव में रानू सिंह अपने गांव देवसीपुर से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गई हैं. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोहम्मदाबाद सीट महिला अनारक्षित होने के कारण रानू सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरीं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के शिवबचन यादव को हराया. रानू सिंह को चुनाव में जहां 68 मत मिला तो वहीं समाजवादी पार्टी से शिवबचन यादव को 23 मत ही मिला.

इसे भी पढ़ें:- यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट Live Update: देखें किसे कहां मिली जीत, कहां मिली हार

रानू सिंह जीत के बाद भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और बीजेपी के सभी बड़े जनों के आशीर्वाद से आज उन्हें जीत मिली है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार आज मेरे सामने हैं, लेकिन जिसने मुझे इस मुकाम पर खड़ा किया, वही मेरी आंखों से ओझल है. बता दें कि मऊ जिले की नौ ब्लॉक प्रमुख सीट पर भाजपा ने पांच और सपा ने एक सीट दर्ज की. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते.

मऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. मऊ के मोहम्मदाबाद ब्लॉक से गैंगस्टर अजीत सिंह की पत्नी भाजपा उम्मीदवार रानू सिंह विजयी हुई हैं. उन्होंने सपा के शिवबचन यादव को हराया है.

रानू सिंह बनीं मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख.

बता दें कि इसी साल 6 जनवरी को लखनऊ में गैंगवार के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या हो गई थी. इसी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह भगोड़ा करार दिए जा चुके हैं. वहीं अजीत सिंह की हत्या के बाद से मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट पर पूर्वांचल के माफियाओं की नजर टिकी हुई थी. पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट को जीतने के लिए माफियाओं ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया था, लेकिन अचानक अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने भाजपा में शामिल होकर सबको चौंका दिया.

दरअसल, रानू सिंह 2010 से 2016 तक मोहम्मदाबाद से ही ब्लॉक प्रमुख थीं. 2016 में पिछड़ी महिला जाति की सीट होने के कारण उन्होंने अपने यहां काम करने वाली दाई को प्रमुख बना दिया. इस बार के पंचयात चुनाव में रानू सिंह अपने गांव देवसीपुर से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गई हैं. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोहम्मदाबाद सीट महिला अनारक्षित होने के कारण रानू सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरीं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के शिवबचन यादव को हराया. रानू सिंह को चुनाव में जहां 68 मत मिला तो वहीं समाजवादी पार्टी से शिवबचन यादव को 23 मत ही मिला.

इसे भी पढ़ें:- यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट Live Update: देखें किसे कहां मिली जीत, कहां मिली हार

रानू सिंह जीत के बाद भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और बीजेपी के सभी बड़े जनों के आशीर्वाद से आज उन्हें जीत मिली है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार आज मेरे सामने हैं, लेकिन जिसने मुझे इस मुकाम पर खड़ा किया, वही मेरी आंखों से ओझल है. बता दें कि मऊ जिले की नौ ब्लॉक प्रमुख सीट पर भाजपा ने पांच और सपा ने एक सीट दर्ज की. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.