मऊ: जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के गांव करहा निवासी व्यापारी राजेश यादव से रंगदारी मांगी गई थी. उनसे यह रंगदारी कुख्यात अपराधी अनुज कन्नौजिया के नाम पर फोन कर मांगी गई थी. पीड़ित ने डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत थाने में की. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, दो बाइक, चार मोबाइल और 1020 रुपये बरामद किया.
अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान लग्गुपूर बाजार के पास दो मोटरसाइकिल आती दिखीं. इनकी घेराबंदी कर रोका गया. इस दौरान गाजीपुर जनपद के मरदह थाना निवासी सुधीर पासवान, विवेक भारती, संजय कुमार और उसकी पत्नी माला देवी को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन के पिता का निधन, शोक में परिवार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुधीर अपनी बहन माला के गांव राजापुर में रहता था. राजेश यादव की दुकान और व्यापार के बारे में संजय कुमार ने सुधीर और विवेक को बताया था. उसने यह भी बताया कि रंगदारी मांगने पर राजेश डर के मारे पैसे दे देगा. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया.