मऊ: जिले के कोपागंज थाना अंतर्गत मोहम्मदपुरा इंदारा गांव के नजदीक शनिवार रात में घोसी के कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय केदारनाथ सिंह के प्रपौत्र हिमांशु सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या में शामिल लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है. घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. मृतक की पहचान हिमांशु उर्फ बिट्टू सिंह कोपागंज क्षेत्र के लैरो दोनवार गांव निवासी के रूप में हुई. जो पूर्व विधायक केदारनाथ सिंह का प्रपौत्र है.
एडिशनल एसपी त्रिभुवननाथ ने बताया कि हिमांशु उर्फ बिट्टू सिंह घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में अपनी बुआ और दादी के साथ रहता था. वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था. घटना की रात शनिवार को बाइक सवार कुछ युवक हिमांशु को दावत मेले जाने के नाम पर साथ ले गए. जब देर रात तक हिमांशु घर नहीं पहुंचा तो उसे घर वाले परेशान हो गए और उसको फोन मिलाने लगे. लेकिन, फोन नहीं उठा. इसके बाद घरवालों ने रिश्तेदारों की मदद से हिमांशु की खोजबीन शुरू कर दी.
अभी खोजबीन चल ही रही थी कि परिजनों को किसी ने सूचना दी कि हिमांशु घायल अवस्था में मोहम्मदपुर इंदारा गांव के पास पड़ा है. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. वहां हिमांशु की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर कोपागंज थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा और क्षेत्राधिकारी कोशी उमाशंकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.
घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी त्रिभुवननाथ ने बताया कि शनिवार देर रात 9 बजे के करीब थाना क्षेत्र कोपागंज के महुआर गांव के पास सात आठ लोगों द्वारा हिमांशु सिंह की हत्या कर दी गई. घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. टीमें बनाकर घटना की विवेचना की जा रही है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट की खुदकुशी के मामले में क्लर्क बर्खास्त