ETV Bharat / state

मऊ: महिला वीडीओ ने किया हंगामा, एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप - मऊ में बीडीओ ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक महिला वीडीओ ने जमकर हंगामा काटा. हंगामा एसडीएम सदर द्वारा वीडीओ की कार रूकवाने पर शुरू हुआ.

वीडीओ सपना सिंह ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप.
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 2:07 PM IST

मऊ: जिले के कोपागंज ब्लॉक में तैनात एक महिला ग्राम विकास अधिकारी ने फातिमा चौराहे पर जमकर हंगामा किया. एसडीएम सदर अतुल वत्स ने महिला ग्राम विकास अधिकारी की गाड़ी रूकवाई थी, जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया. महिला अधिकारी ने एसडीएम सदर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

वीडीओ सपना सिंह ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप.

दरअसल, एसडीएम सदर अतुल वत्स ने एक महिला ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह की कार को यह कहते हुए रूकवा दिया कि इतनी तेज गति से कार क्यों चला रही हो. आपकी गाड़ी से पीछे एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का लग गया है, जिससे वह घायल भी हो गया है. इसी बीच कुछ पत्रकार मौके पर पहुंच गये और वीडियो बनाने लगे. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह ने पत्रकारों की माइक आईडी और कैमरा छीनकर अपनी कार में रख लिया. वहीं पत्रकारों की माइक आईडी सपना सिंह अपने साथ लेकर चली गईं, जिसको लेकर पत्रकार मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली पहुंच गए. हालांकि कुछ वरिष्ठ पत्रकारों की सलाह पर मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया. काफी समय बाद सपना सिंह ने पत्रकारों की माइक आईडी दे दी.

इस मामले में सपना सिंह ने अपने शरीर पर नाखून के निशान और फटे कपड़े दिखाकर एसडीएम अतुल वत्स पर आरोप लगाए कि एसडीएम ने गाड़ी चेक करने के नाम पर गाड़ी से खींचकर मुझे बाहर निकाला, जिससे मेरे कपड़े फट गए. सपना सिंह ने शरीर पर नाखून के निशान भी दिखाए. इस बात की शिकायत सपना सिंह ने एसपी से लेकर डीएम और शासन तक कर दी है.

एसडीएम सदर का बयान
एसडीएम सदर ने बताया कि मैं ऑफिस से निकलकर ज्यों ही गाजीपुर तिराहे तक पहुंचा. मैंने देखा कि एक कार एक साइकिल सवार को धक्का मारते हुए जा रही है. मैंने फातिमा चौराहे के पास कार को ओवरटेक कर रूकवाया. मैंने कहा कि आपकी गाड़ी से एक साइकिल सवार घायल हो गया है, आप किस तरह गाड़ी चला रही हैं. इस बीच महिला ड्राइवर मेरे ऊपर भड़क गई और हम लोगों के बीच अभी बात हो ही रही थी कि कुछ पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनाता देख महिला सपना सिंह पत्रकारों के ऊपर भड़क गईं और उनका कैमरा और माइक छीनने लगीं.

सपना सिंह का बयान
ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह का आरोप है कि गाड़ी रोक कर मुझे गाड़ी के अंदर से खींच कर निकाला गया. इस दौरान मेरे कपड़े फट गए और नाखून के निशान मेरे शरीर पर हैं. वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सपना सिंह के शिकायत पत्र को कोतवाल को जांच के लिए भेज दिया दिया है.

मऊ: जिले के कोपागंज ब्लॉक में तैनात एक महिला ग्राम विकास अधिकारी ने फातिमा चौराहे पर जमकर हंगामा किया. एसडीएम सदर अतुल वत्स ने महिला ग्राम विकास अधिकारी की गाड़ी रूकवाई थी, जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया. महिला अधिकारी ने एसडीएम सदर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

वीडीओ सपना सिंह ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप.

दरअसल, एसडीएम सदर अतुल वत्स ने एक महिला ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह की कार को यह कहते हुए रूकवा दिया कि इतनी तेज गति से कार क्यों चला रही हो. आपकी गाड़ी से पीछे एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का लग गया है, जिससे वह घायल भी हो गया है. इसी बीच कुछ पत्रकार मौके पर पहुंच गये और वीडियो बनाने लगे. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह ने पत्रकारों की माइक आईडी और कैमरा छीनकर अपनी कार में रख लिया. वहीं पत्रकारों की माइक आईडी सपना सिंह अपने साथ लेकर चली गईं, जिसको लेकर पत्रकार मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली पहुंच गए. हालांकि कुछ वरिष्ठ पत्रकारों की सलाह पर मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया. काफी समय बाद सपना सिंह ने पत्रकारों की माइक आईडी दे दी.

इस मामले में सपना सिंह ने अपने शरीर पर नाखून के निशान और फटे कपड़े दिखाकर एसडीएम अतुल वत्स पर आरोप लगाए कि एसडीएम ने गाड़ी चेक करने के नाम पर गाड़ी से खींचकर मुझे बाहर निकाला, जिससे मेरे कपड़े फट गए. सपना सिंह ने शरीर पर नाखून के निशान भी दिखाए. इस बात की शिकायत सपना सिंह ने एसपी से लेकर डीएम और शासन तक कर दी है.

एसडीएम सदर का बयान
एसडीएम सदर ने बताया कि मैं ऑफिस से निकलकर ज्यों ही गाजीपुर तिराहे तक पहुंचा. मैंने देखा कि एक कार एक साइकिल सवार को धक्का मारते हुए जा रही है. मैंने फातिमा चौराहे के पास कार को ओवरटेक कर रूकवाया. मैंने कहा कि आपकी गाड़ी से एक साइकिल सवार घायल हो गया है, आप किस तरह गाड़ी चला रही हैं. इस बीच महिला ड्राइवर मेरे ऊपर भड़क गई और हम लोगों के बीच अभी बात हो ही रही थी कि कुछ पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनाता देख महिला सपना सिंह पत्रकारों के ऊपर भड़क गईं और उनका कैमरा और माइक छीनने लगीं.

सपना सिंह का बयान
ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह का आरोप है कि गाड़ी रोक कर मुझे गाड़ी के अंदर से खींच कर निकाला गया. इस दौरान मेरे कपड़े फट गए और नाखून के निशान मेरे शरीर पर हैं. वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सपना सिंह के शिकायत पत्र को कोतवाल को जांच के लिए भेज दिया दिया है.

Intro:मऊ - जिले के कोपागंज ब्लाक में तैनात एक महिला ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह की कार को नगर क्षेत्र के फातिमा चौराहे के पास एसडीएम सदर अतुल वत्स ने यह कहते हुए रुकवा दिया कि आप इतनी तेज गति से क्यो चला रही है। आपकी गाड़ी से पीछे एक बुजुर्ग ब्यक्ति को धक्का लग गया है। जिससे वह घायल भी हो गया है।Body:अभी कुछ हॉक टाक अतुल वत्स और सपना सिंह में हो ही रहा था कि इसी बीच कुछ पत्रकार मौके पर पहुच गये और इस घटना क्रम का वीडियो बनाने लगे। इसी बीच एक ब्यक्ति हीरो की तरह आता है और एसडीएम सदर और पत्रकारों के ऊपर अनाप शनाप शब्दो का प्रयोग करने लगता है। जिससे पत्रकार और एसडीएम सदर अपने आपको असहज महसूस करने लगते है। इतने में वीडियो बना रहे पत्रकारों का माइक आईडी और कैमरा ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह ने छीनकर अपनी कार में रख लिया। काफी भीड़ जमा होता देख मौके पर पुलिस भी पहुच गयी और अधिकारियों और पत्रकारों को अनाप शनाप कह रहे ब्यक्ति को पुलिस पकड़कर थाने लेकर चली गयी।
वही पत्रकारों की माइक आईडी सपना सिंह अपने साथ लेकर चली गयी। जिसको लेकर पत्रकार मुकदमा दर्ज कराने को लेकर कोतवाली पहुचे गये। लेकिन कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के सलाह पर मुकदमा नही दर्ज कराया गया और ग्राम विकास अधिकारी संघ से बात किया कि पत्रकारों की माइक आईडी वापस करवा दीजिये। काफी जद्दो जहद के बाद  सपना सिंह ने पत्रकारों की माइक आईडी दे दी और पत्रकारों और सपना सिंह के बीच का विवाद तो सलट गया।

लेकिन तब तक इस घटना में नया मोड़ आ चुका था सपना सिंह ने अपने शरीर पर नाखून के निशान और कपड़े फ़टे दिखाकर एसडीएम अतुल वत्स पर आरोप लगाने लगी कि एसडीएम ने गाड़ी चेक करने के नाम पर इनको गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। जिससे मेरे कपड़े फट गये और शरीर पर नाखून के निशान भी है। अपनी शिकायत सपना सिंह ने एसपी से लेकर डीएम और शासन तक कर दिया है। 

इस पूरे मामले पर एसडीएम सदर ने  बताया कि जब मैं ऑफिस से निकलकर ज्योही गाजीपुर तिराहे तक पहुचा। तो देखा कि एक कार एक साइकिल सवार को धक्का मारते हुए जा रही है। मुझे लगा कार चालक आगे जाते जाते किसी और को घायल न कर दे, इसलिए मैंने अपने ड्राइवर से कहा कि साइकल सवार को धक्का मारने वाली कार को ओवर टेक करके रोकवाइये। जैसे ही फातिमा चौराहे के पास ओवरटेक करके गाड़ी रूकवाया गया। तो देखा कि कोई महिला गाड़ी चला रही है। मैंने कहा कि आपकी गाड़ी से एक साइकल सवार घायल हो गया है, आप किस तरह गाड़ी चला रही है। मैंने कहा गाड़ी नही चला पाती है तो गाड़ी क्यो चला रही है। इसी बीच महिला ड्राइवर मेरे ऊपर भड़क गई और हम लोगों के बीच अभी बात हो ही रही थी कि कुछ पत्रकार भी मौके पर पहुच गये। वह लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाता देख महिला सपना सिंह ने पत्रकारों के ऊपर भड़क गई और उनका कैमरा और माइक छिनने लगी। वहां काफी लोग इकट्ठा हो गये। जिसको संभालने में मैं लग गया। इसी बीच सपना ने पत्रकारों और एक अन्य युवक ने पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए पत्रकारों की माइक आईडी छीनकर लेकर चली गयी।Conclusion:वही इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह का आरोप है कि गाड़ी रोक कर मुझे गाड़ी के अंदर से खींच कर निकाला गया। जिससे मेरे कपड़े फट गये और नाखून के निशान मेरे शरीर पर है। वही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सपना के शिकायत पत्र को कोतवाल को जांच के लिए भेज दिया दिया है। अब देखना यह होगा कि मेडिकल जांच में सच मे क्या एसडीएम अतुल वत्स के नाखून के निशान है या फिर क्या मामला है यह तो जाच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा।

वाइट-1- सपना सिहं (महिला बीडीओं)
वाइट-2- अतुल वत्स (एसडीएम, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.