मऊ: जिले के दोहरीघाट थाना अंतर्गत गुरुवार (27 जनवरी) को स्वाट, सर्विलांस और आबकारी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में आगामी चुनाव में खपत के लिए नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है, साथ ही टीम ने नकली शराब बनाने वाले सामग्री भी बरामद की है.
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर जिले में गुरुवार को पुलिस को अहम सफलता मिली है. दोहरीघाट थाने की स्वाट और आबकारी टीम ने चुनाव में खपाने के लिए बनाए जा रहे नकली शराब की गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 400 लीटर स्प्रीट और 120 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद कर ली.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग जिले में नकली शराब बनाकर बेचने का काम करती है. चुनाव के समय में इनकी डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है. आरोपियों ने बताया कि 1 लीटर स्प्रिट में पानी और कच्ची शराब मिलाकर 6 लीटर शराब तैयार होती है, उसे 60 पाउच बनाकर 20 ₹20 में बेचते हैं. नदवासराय में जनरल स्टोर संचालक फर्जी फर्म के माध्यम से बड़ी मात्रा में स्प्रिट की मांग करता था. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में मासूम के साथ हैवानियत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि नकली शराब बनाकर चुनाव में इस्तेमाल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया है और इनके निशानदेही पर नकली शराब बनाने वाले सामग्री को जब्त कर लिया गया है. अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत चालान कर दिया गया है.