ETV Bharat / state

मऊ: कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, विकास भवन और कलेक्ट्रेट किया गया सैनिटाइज

यूपी के मऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. जिले में जिला समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला. विकास भवन और कलेक्ट्रेट कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है. दोनों कार्यालयों को अगले दो दिनों के लिए सील कर बंद कर दिया गया है.

etv bharat
कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:06 PM IST

मऊ: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. अब तक 316 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. सोमवार की देर रात लखनऊ पीजीआई में भर्ती जिला समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला. कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. विकास भवन और कलेक्ट्रेट कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. वहीं जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर दोनों कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही विकास भवन व कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया है. दोनों कार्यालयों को अगले दो दिनों के लिए सील कर बंद कर दिया गया है.

विकास भवन में समाज कल्याण विभाग का कार्यालय द्वितीय तल पर जबकि कलेक्ट्रेट में तृतीय तल पर चलता है. यहां का एक कर्मचारी कई दिनों से बीमार था. उसे लखनऊ के लोहिया हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह सूचना जैसे ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हुई, उनमें दहशत व्याप्त हो गई. विभाग के सभी कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गये. बाद में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार यादव ने सभी को बुलाकर सैंपल कलेक्ट कराया.

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के. हरि सिंह ने तीसरे तल के जिला पूर्ति कार्यालय, जिला प्रोबेशन कार्यालय, आबकारी विभाग के कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों को सैनिटाइज करवाया. इसी प्रकार विकास भवन में स्थित कार्यालय को भी सीडीओ रामसिंह वर्मा के निर्देश पर सैनिटाइज कराया गया. फिलहाल कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद अन्य कर्मचारी दहशत में हैं. वह अपने-अपने घरों में होम क्वारंटाइन का मन बना रहे हैं. समाज कल्याण विभाग के दोनों कार्यालयों को सील कर दिया गया है.

मऊ: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. अब तक 316 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. सोमवार की देर रात लखनऊ पीजीआई में भर्ती जिला समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला. कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. विकास भवन और कलेक्ट्रेट कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. वहीं जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर दोनों कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही विकास भवन व कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया है. दोनों कार्यालयों को अगले दो दिनों के लिए सील कर बंद कर दिया गया है.

विकास भवन में समाज कल्याण विभाग का कार्यालय द्वितीय तल पर जबकि कलेक्ट्रेट में तृतीय तल पर चलता है. यहां का एक कर्मचारी कई दिनों से बीमार था. उसे लखनऊ के लोहिया हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह सूचना जैसे ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हुई, उनमें दहशत व्याप्त हो गई. विभाग के सभी कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गये. बाद में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार यादव ने सभी को बुलाकर सैंपल कलेक्ट कराया.

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के. हरि सिंह ने तीसरे तल के जिला पूर्ति कार्यालय, जिला प्रोबेशन कार्यालय, आबकारी विभाग के कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों को सैनिटाइज करवाया. इसी प्रकार विकास भवन में स्थित कार्यालय को भी सीडीओ रामसिंह वर्मा के निर्देश पर सैनिटाइज कराया गया. फिलहाल कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद अन्य कर्मचारी दहशत में हैं. वह अपने-अपने घरों में होम क्वारंटाइन का मन बना रहे हैं. समाज कल्याण विभाग के दोनों कार्यालयों को सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.