मऊ: डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने बुधवार को भटनी औड़िहार दोहरीघाट के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया.
डीआरएम वाराणसी विजय कुमार पंजियार भटनी औड़िहार दोहरीघाट पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने स्पेशल ट्रेन से मऊ स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मऊ भटनी रेलखंड एवं मऊ बेल्थरा रोड एवं सलेमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मऊ स्टेशन पर परिचालन व्यवस्था, स्टेशन पर कोरोना नियमों के अनुपालन के साथ ही स्वच्छता एवं यात्री सुख-सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया.
इसके पूर्व उन्होंने माहपुर सादात स्टेशनों के बीच पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग संख्या 28 स्पेशल पर बने अंडरपास एलएचएस और इससे जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों से मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार को अपनी मांगों एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया. इस पर उन्होंने मांगों को पूरा करने एवं कार्य योजनाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया.
डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने बताया कि पार्सल ऑफिस गुड्स, ऑफिस डीजल लॉबी इत्यादि सभी जगहों का निरीक्षण किया गया. जहां पर कमी है, वहां अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उसे शीघ्र ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.