मऊ: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए. इनमें पठानटोला निवासी पिता-पुत्र समेत कोपागंज कस्बे के चिकित्सक भी शामिल हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गये डॉक्टर की आजमगढ़ के जीयनपुर में तैनात थे. तीन नए कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इनके गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है. इन तीनों लोगों की जांच जिले के बाहर ही हुई थी.
वहीं जिले से भेजे गए सैंपल्स में से 106 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब तक 55 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. जिसमें 12 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट आए है. कोपागंज के चंदनपुरा निवासी चिकित्सक आजमगढ़ के जीयनपुर अस्पताल में तैनात थे. बीते दिनों उन्होंने आजमगढ़ में ही अपनी जांच कराई थी. गुरुवार की शाम को वे घर आए थे. शुक्रवार की सुबह उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गई. जिसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस से आजमगढ़ पीजीआइ भेज दिया गया.
पठानटोला निवासी 56 वर्षीय हृदय रोग पीड़ित मरीज इलाज के लिए 1 जून को अपने पुत्र के साथ डा.राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय लखनऊ गया था. जहां पिता-पुत्र दोनों का सैंपल लिया गया था. जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. यह जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में पहुंच गई. मोहल्ले को सैनिटाइज करते हुए हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.