मऊ: जनपद उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों की सूची में माना जाता है. लिहाजा प्रसाशन भी जनपद की संवेदनशीलता को देखते हुए खासा सतर्क रहती है. दुर्गा पूजा और दशहरा के आयोजनों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीआईजी जनपद पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने एसपी, एएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ नगर कोतवाली थाने से नगर क्षेत्र में रूट मार्च निकाला.
- डीआईजी ने अराजक तत्व और अफवाहबाजों से मिलें तो उनके साथ सख्ती से निपटेंगे.
- अराजक तत्व और अफवाहबाजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही एक बड़े बवाल का कारण बन सकता है.
- जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हंसी-खुशी त्योहार मनाने की लोगों से अपील की.
- सुरक्षा के मद्देनजर डीआईजी ने कोतवाली थाने से नगर क्षेत्र में रूट मार्च निकाला.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिले भर में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, जिसको देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं. त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीएसी और आरएएफ फ़ोर्स को लगाया गया है. किसी भी घटना या अफवाह की त्वरित सूचना उपलब्ध हो सके इसके लिए डिजिटल वॉलंटियर भी सक्रिय हैं. त्योहारों पर किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो सके इसके लिए कड़ी नजर रखी जा रही है.
-मनोज कुमार तिवारी, डीआईजी