ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सपा पर साधा निशाना, बोले- 25 साल तक पंक्चर ही रहेगी साइकिल - Ghosi Lok Sabha

मऊ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.

माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तो एनडीए का हिस्सा है. लेकिन कोई अंसारी परिवार नहीं है.
माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तो एनडीए का हिस्सा है. लेकिन कोई अंसारी परिवार नहीं है.
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:49 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

मऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मऊ पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. इसके साथ ही लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि प्रदेश में समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है.



लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी रणनीति मजबूत करने में सक्रिय है. खासकर भाजपा की नजर पूर्वांचल की सभी लोकसभा सीटों पर है. हाल ही में भाजपा ने अपने गठबंधन एनडीए में ओमप्रकाश राजभर को शामिल कर लिया. इसके साथ ही सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा में वापसी की है. इन दो नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद राजनेता बड़े राजनेता का यह पहला दौरा था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरे को लेकर कहा कि वह एक सरकारी कार्यक्रम के दृष्टिगत समीक्षा करने पहुंचे थे. लेकिन इसके कई सियासी मायने निकाले जा सकते हैं.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मऊ की घोसी लोकसभा की सीट समेत यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी और यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तो एनडीए का हिस्सा है. लेकिन कोई अंसारी परिवार नहीं है. वह सपा के नेता हैं. उन्होंने कहा कि पूरब में ओमप्रकाश राजभर से हमारे गठबंधन होने और दारा सिंह चौहान के भाजपा परिवार के हिस्सा बनने से भाजपा और मजबूत हुई है.

सपा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी बनने वाली है. अखिलेश यादव अभी आराम कर रहे हैं और उन्हें अभी अच्छे से आराम कर लेना चाहिए, क्योंकि अगले 25 साल तक साइकिल पंक्चर ही रहेगी. देश और प्रदेश में कमल खिलता रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वे को हरी झंडी देने का डिप्टी सीएम ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है. अदालत का जो भी फैसला आएगा, उसे स्वीकार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेली पड़ी बहुजन समाज पार्टी के लिए आसान नहीं होगी दोबारा वापसी

यह भी पढ़ें- अधिवक्ता की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री के बेटे को आजीवन कारावास की सजा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

मऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मऊ पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. इसके साथ ही लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि प्रदेश में समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है.



लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी रणनीति मजबूत करने में सक्रिय है. खासकर भाजपा की नजर पूर्वांचल की सभी लोकसभा सीटों पर है. हाल ही में भाजपा ने अपने गठबंधन एनडीए में ओमप्रकाश राजभर को शामिल कर लिया. इसके साथ ही सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा में वापसी की है. इन दो नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद राजनेता बड़े राजनेता का यह पहला दौरा था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरे को लेकर कहा कि वह एक सरकारी कार्यक्रम के दृष्टिगत समीक्षा करने पहुंचे थे. लेकिन इसके कई सियासी मायने निकाले जा सकते हैं.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मऊ की घोसी लोकसभा की सीट समेत यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी और यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तो एनडीए का हिस्सा है. लेकिन कोई अंसारी परिवार नहीं है. वह सपा के नेता हैं. उन्होंने कहा कि पूरब में ओमप्रकाश राजभर से हमारे गठबंधन होने और दारा सिंह चौहान के भाजपा परिवार के हिस्सा बनने से भाजपा और मजबूत हुई है.

सपा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी बनने वाली है. अखिलेश यादव अभी आराम कर रहे हैं और उन्हें अभी अच्छे से आराम कर लेना चाहिए, क्योंकि अगले 25 साल तक साइकिल पंक्चर ही रहेगी. देश और प्रदेश में कमल खिलता रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वे को हरी झंडी देने का डिप्टी सीएम ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है. अदालत का जो भी फैसला आएगा, उसे स्वीकार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेली पड़ी बहुजन समाज पार्टी के लिए आसान नहीं होगी दोबारा वापसी

यह भी पढ़ें- अधिवक्ता की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री के बेटे को आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.