मऊ: अखिल भारतीय नौजवान सभा के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट के सामने गुरुवार को प्रदर्शन किया. इन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर लगे देशद्रोह के मुकदमे को फर्जी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय नौजवान सभा के नेता फकरे आलम ने बताया कि कन्हैया कुमार पर राजनीति के चलते फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. उस मुकदमें को तुरन्त ही वापस लिया जाए. नकाब पोशों द्वारा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक नारा लगाया गया. छात्र संघ अध्यक्ष आयुषी घोष पर कातिलाना हमला किया गया. उन सभी नकाब पोशों को पहचान कर गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें- कानपुर: कांग्रेस नेता के पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ लोगों को भड़काने का है आरोप
फकरे आलम ने कहा कि जामिया मिलिया के निर्दोष छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए हमले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए. इस दौरान सभी सदस्यों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से अपना मांग पत्र राष्ट्रपति को सौंपा.