ETV Bharat / state

पत्नी की विदाई न कराने पर बेटे ने Father's Day पर मां को उतारा मौत के घाट, पिता को भी किया घायल - crime news of mau

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया, वहीं पिता को भी बुरी तरह घायल कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

Son killed mother in Mau
Son killed mother in Mau
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 3:58 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने दी जानकारी.

मऊः जिले में रिश्तों और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जब एक तरफ सभी लोग फादर्स डे मना रहे थे तो कोपागंज थाना क्षेत्र में एक बेटा अपने पिता पर जानले हमला कर दिया. इतना ही नहीं मां की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल पिता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासी दिलीप राजभर की पत्नी मायके में रह रही है. दिलीप पत्नी को मायके से न लाने के कारण पिता मुन्नीलाल और मां से काफी नाराज था. इस बात को लेकर रविवार की शाम दिलीप झगड़ा करते-करते मां-बाप से मारपीट पर उतारू हो गया.

विवाद इस कदर बढ़ा कि दिलीप ने गुस्से में आकर मसाला कूटने वाले लोहे के डंडे से मां के सिर पर जोर-जोर से वार करना शुरू कर दिया. बीच-बचाव में आए पिता को भी हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. खून से लथपथ मां-बाप को देख दिलीप डर कर वहां से फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बाप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल मुन्नीलाल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के कचरा गांव में एक बेटे ने अपने मां-बाप के ऊपर मसाला कूटने वाले लोहे के सामान से हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस ने दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात में महिला की मौत हो गई. घायल मुन्नीलाल की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पुरानी रंजिश में की संदीप त्यागी की हत्या, पूछताछ में आरोपी ने कबूला

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने दी जानकारी.

मऊः जिले में रिश्तों और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जब एक तरफ सभी लोग फादर्स डे मना रहे थे तो कोपागंज थाना क्षेत्र में एक बेटा अपने पिता पर जानले हमला कर दिया. इतना ही नहीं मां की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल पिता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासी दिलीप राजभर की पत्नी मायके में रह रही है. दिलीप पत्नी को मायके से न लाने के कारण पिता मुन्नीलाल और मां से काफी नाराज था. इस बात को लेकर रविवार की शाम दिलीप झगड़ा करते-करते मां-बाप से मारपीट पर उतारू हो गया.

विवाद इस कदर बढ़ा कि दिलीप ने गुस्से में आकर मसाला कूटने वाले लोहे के डंडे से मां के सिर पर जोर-जोर से वार करना शुरू कर दिया. बीच-बचाव में आए पिता को भी हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. खून से लथपथ मां-बाप को देख दिलीप डर कर वहां से फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बाप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल मुन्नीलाल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के कचरा गांव में एक बेटे ने अपने मां-बाप के ऊपर मसाला कूटने वाले लोहे के सामान से हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस ने दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात में महिला की मौत हो गई. घायल मुन्नीलाल की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पुरानी रंजिश में की संदीप त्यागी की हत्या, पूछताछ में आरोपी ने कबूला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.