मऊ: जिले में आए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. डी राजा ने कहा कि देश बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा. डी राजा ने कहा कि देश और संविधान को बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से दूर करना होगा.
दरअसल, मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अतुल कुमार अंजान को चुनावी मैदान में उतारा है. घोसी संसदीय क्षेत्र 1952 से लगातार कई दशक तक लाल झंडे का गढ़ माना जाता था, जिसका उदाहरण है कि 1957 से लेकर 1977 तक लगातार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद यहां से चुने जाते थे, लेकिन जातिवादी और धर्मवादी सभ्यता में लाल झंडा समाप्त हो गया और उसकी जमीन यहां से खिसक गई.
अतुल कुमार अंजान के समर्थन में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने गाजीपुर तिराहा पर एक प्लाजा में पत्रकार वार्ता की. डी राजा ने बताया कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी अतुल कुमार अंजान घोसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं, जो यहां की जनता की आवाज बता रही है. भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए डी राजा ने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी वादे किए थे, वह अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं. केंद्र सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में विफल रही है.
डी राजा ने कहा कि चाहे रोजगार देने का मामला हो, काला धन वापस लाने का मामला हो या फिर भ्रष्टाचार समाप्त करने का मामला हो. सभी मामलों में मोदी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. डी राजा ने कहा कि देश और संविधान को बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से दूर करना होगा. इस सरकार में सबसे ज्यादा किसी ने आत्महत्या की है तो वह किसानों ने की है. 2018 के अनुसार मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र बीजेपी शासित राज्यों में किसानों ने आत्महत्या कर ली. प्रदेश सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार में किसानों का भला नहीं हो रहा है.