ETV Bharat / state

मऊ: अब नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कोरोना जांच की सुविधा, आधे घंटे में रिपोर्ट

यूपी के जनपद मऊ में शहर के नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी अब कोरोना की जांच की सुविधा शुरू की गई है. इससे आधे घंटे में ही रिपोर्ट मिल जा रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचंद सिंह.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचंद सिंह.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:07 AM IST

मऊ: शासन के दिशा-निर्देश पर अब कोरोना की जांच की सुविधा नगर के चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों डोमनपुरा, हनुमान नगर, भरऊकापूरा, छोटी महरनिया पर शुरू की गई है. इसके अलावा जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल में भी कोरोना की जांच की जा रही है. इससे पहले हो रही जांच की अपेक्षा रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना की जांच में तीन गुना तेजी आई है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचंद सिंह ने बताया कि एंटीजन टेस्ट से कोरोना की जांच में तीन गुना वृद्धि हुई है. शहर के नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी अब कोरोना की जांच की सुविधा शुरू की गई है. जिससे आधे घंटे में ही रिपोर्ट मिल जा रही है. जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. कन्टेनमेंट जोन भी बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों को एल-1 सुविधा के अस्पताल में निगेटिव होने तक उनका उपचार और सम्पूर्ण देखभाल कर रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए शासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. वर्तमान में सरकार ने कोरोना उपचाराधीन के लिए होम आइसोलेशन का दिशा-निर्देश देते हुए कोविड-19 नियमों के तहत रहने की अनुमति दी है. परदहा ब्लाक के सीएचसी को 40 बेड का एल-1 हॉस्पिटल, केंद्र सरकार द्वारा कोविड हॉस्पिटल ट्रेन की सुविधा मिली है. जिसमें 160 बेड की सुविधा युक्त एल-1 फैसिलिटी के 10 बोगी दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ सभी ब्लॉकों के सीएचसी में कोरोना के इलाज के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिले के कोपागंज ब्लॉक में 100 बेड का बापू आयुर्वेदिक कॉलेज को अधीकृत कर प्रयोग में लिया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर अन्य कई पैरामेडिकल कॉलेजों, निजी अस्पतालों को आवश्यक कार्रवाई कर तैयार रखा गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समुदाय में कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए सभी को सावधान और सतर्क रहना पड़ेगा. बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें. बाहर निकलते समय मुंह और नाक को मास्क से ढकें तथा हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें. 6 फीट अथवा दो गज की दूरी बनाए रखें. इन सावधानियों के चलते बहुत हद तक कोरोना से अपने आप को बचाया जा सकता है.

जिला महामारी विशेषज्ञ रविशंकर ओझा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा एंटीजन सैंपलिंग की जा रही है. जनपद के हर ब्लॉक पर सैंपल लेने के लिए टीम का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही दो मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) भी रेंडम या सूचना पर पहुंच कर सैंपल लेने का कार्य कर रही हैं.

मऊ: शासन के दिशा-निर्देश पर अब कोरोना की जांच की सुविधा नगर के चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों डोमनपुरा, हनुमान नगर, भरऊकापूरा, छोटी महरनिया पर शुरू की गई है. इसके अलावा जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल में भी कोरोना की जांच की जा रही है. इससे पहले हो रही जांच की अपेक्षा रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना की जांच में तीन गुना तेजी आई है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचंद सिंह ने बताया कि एंटीजन टेस्ट से कोरोना की जांच में तीन गुना वृद्धि हुई है. शहर के नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी अब कोरोना की जांच की सुविधा शुरू की गई है. जिससे आधे घंटे में ही रिपोर्ट मिल जा रही है. जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. कन्टेनमेंट जोन भी बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों को एल-1 सुविधा के अस्पताल में निगेटिव होने तक उनका उपचार और सम्पूर्ण देखभाल कर रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए शासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. वर्तमान में सरकार ने कोरोना उपचाराधीन के लिए होम आइसोलेशन का दिशा-निर्देश देते हुए कोविड-19 नियमों के तहत रहने की अनुमति दी है. परदहा ब्लाक के सीएचसी को 40 बेड का एल-1 हॉस्पिटल, केंद्र सरकार द्वारा कोविड हॉस्पिटल ट्रेन की सुविधा मिली है. जिसमें 160 बेड की सुविधा युक्त एल-1 फैसिलिटी के 10 बोगी दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ सभी ब्लॉकों के सीएचसी में कोरोना के इलाज के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिले के कोपागंज ब्लॉक में 100 बेड का बापू आयुर्वेदिक कॉलेज को अधीकृत कर प्रयोग में लिया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर अन्य कई पैरामेडिकल कॉलेजों, निजी अस्पतालों को आवश्यक कार्रवाई कर तैयार रखा गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समुदाय में कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए सभी को सावधान और सतर्क रहना पड़ेगा. बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें. बाहर निकलते समय मुंह और नाक को मास्क से ढकें तथा हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें. 6 फीट अथवा दो गज की दूरी बनाए रखें. इन सावधानियों के चलते बहुत हद तक कोरोना से अपने आप को बचाया जा सकता है.

जिला महामारी विशेषज्ञ रविशंकर ओझा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा एंटीजन सैंपलिंग की जा रही है. जनपद के हर ब्लॉक पर सैंपल लेने के लिए टीम का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही दो मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) भी रेंडम या सूचना पर पहुंच कर सैंपल लेने का कार्य कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.