मऊ: जिले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है. सभी सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटा हुआ है.
पॉजिटिव केस आया सामने
जनपद में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मच गया. इस केस के सामने आने से लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं. नगरपालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है. सभी सार्वजनिक स्थान, पुलिस स्टेशन, बैंक, किराने की दुकान, मेडिकल स्टोर को सैनिटाइज किया जा रहा है. पॉजिटिव केस सामने आने से उस स्थान को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.