मऊ: जिले के विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की शनिवार को जयंती समारोह मनाया गया. इसी बीच देर शाम को उनके बेटे सिद्धार्थ राय को मारपीट कर घायल कर दिया गया. साथ ही उन्हें उपचार के लिए पहले तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. घायल सिद्धार्थ राय ने मारने-पीटने का आरोप अपनी पत्नी और भाजपा नेता सीता राय पर लगाया है.
घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती
- जिले के विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की जयंती समारोह शनिवार जा रहा था.
- इसी बीच शनिवार को शाम को उनके बेटे सिद्धार्थ राय को मारपीट कर घायल कर दिया गया.
- उन्हें उपचार के लिए पहले तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पत्नी पर लगाया मारपीट करने का आरोप
जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धार्थ राय ने बताया कि न्यायालय में उनके उनकी पत्नी भाजपा नेता सीता राय से तलाक का मामला चल रहा था. आरोप है कि उनकी पत्नी सीता राय गुंडों को लेकर मधुबन थाने के गंगउपुर गांव में पहुंची और मारपीट कर घायल कर दिया.
इस आरोप का जबाव देते हुए सीता राय ने बताया कि वह गंगउपुर गांव किसी औरत के साथ थी. आज उनके पिता विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की जयन्ती थी. उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए बुलाने गई थी. जिसके बाद उनके द्वारा ड्रामा कर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि घायल के बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मऊ: रेलवे ट्रैक काटने वाला सिरफिरा शख्स गिरफ्तार
फिलहाल सिद्धार्थ राय के पिता स्व. कल्पानाथ राय के ही प्रयास से मऊ जनपद की नींव रखी गई थी. जनपद निर्माण के बाद उन्होंने ही जिले का चौतरफा विकास किया था. वह घोसी लोकसभा सीट पर कई बार सांसद रहे. साथ ही केन्द्र में मंत्री भी रहे. उनकी मौत के बाद उनका परिवार उनकी विरासत को संभाल नहीं सका.