मऊ: जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इस दौरान दर्जनों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन-
- कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अवनीश सिंह की अगुवाई में जमकर प्रदर्शन किया.
- यह प्रदर्शन प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर किया गया.
- जिले में वादे के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है, उसे पूरा किया जाए.
- ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के कारण कई सड़कें जर्जर हो गई हैं, जिसे ठीक कराया जाए.
- इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट एसके सचान द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.
कांग्रेस के कार्यकर्ता लोग आए थे. उनके द्वारा राज्यपाल महोदय को संबोधित एक मांग पत्र दिया गया है जिसे कार्रवाई हेतु आगे भेजा जा रहा है.
सिटी मजिस्ट्रेट