मऊ: अलीगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पुतले को गोली मारने का मामला सामने आया था. गोली मारने की मुख्य आरोपी हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने महात्मा गांधी का अपमान करने वाले लोगों को सजा देने और हिंदू महासभा की मान्यता समाप्त करने की मांग की है.
30 जनवरी को गांधी जी की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके के एक घर में उनके पुतले को गोली मारकर जलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी पूजा शकुन पांडे अब भी फरार है. इसकी गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना-प्रदर्शन किया.
जनपद मऊ के जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर गांधी जी का अपमान करने वालों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंदू महासभा और भाजपा से समर्थित लोगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर रिवॉल्वर से गोली मारकर कुकृत्य किया है. गोडसे के समर्थकों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने नाथूराम गोडसे के चित्र पर माला भी पहनाकर जुलूस निकाला है. हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. हमारी मांग है कि हिंदू महासभा की मान्यता रद्द कर दी जाए. दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजा जाए. जिले में भी कानून व्यवस्था ध्वस्त है और भ्रष्टाचार बढ़ गया है.