मऊ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान एक से 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. इसमें यह तय हुआ कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम का संचालन रखना है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम में मरीजों के इलाज शुरू करने के पहले जांच की आवश्यकता होती है. यह जांच अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. इविन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए जनपद के समस्त कोल्ड चेन पॉइंट पर कार्यरत कोल्ड चेन हैंडलर को इविन पर कार्य करने के लिए 15 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन की आवश्यकता है.
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान की व्यापार तुलनात्मक उपलब्धि में बड़राव की प्रगति 54 एवं फतेहपुर मंडाव की प्रगति 98 प्रतिशत है. जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत ब्लॉकवार आशा भुगतान की तुलनात्मक रिपोर्ट में परदहां एवं दोहरीघाट के आशा का भुगतान अपूर्ण मिले. टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट में कोपागंज में सबसे कम एवं फतेहपुर मंडाव में सबसे अधिक मिला.
इसी क्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा, मातृ-मृत्यु कार्यक्रम की समीक्षा, एचआईवी रिपोर्ट, आयुष्मान भारत योजना, प्रवासी कामगारों की रिपोर्ट, विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान एवं वैक्सीन रिपोर्ट की समीक्षा की गई तथा जो भी कमियां थीं उसको पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने कहा कि जो एरिया हॉटस्पॉट घोषित है, उसका पालन अवश्य करें. निर्देश का पालन नहींं करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालय प्रभारी को निर्देश दिए कि अपने कार्यालय और उसके आसपास मच्छर जनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने दें. कार्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. जल एकत्रित न होने दें.