ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना से बचाव, मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग की बैठक

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:14 PM IST

मऊ में कोरोना संक्रमण के संबंध में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान एल-वन हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरा न लगने पर आयुक्त खफा नजर आए.

commissioner vijay vishwas pant held meeting
मंडलायुक्त नेअधिकारियों के साथ बैठक की

मऊ: जिले में संक्रमण को देखते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम एल-2 हॉस्पिटल के बारे में पूछा. इस पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कि शासन से रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. मंडलायुक्त ने कहा कि एल-2 हॉस्पिटल में जितनी सुविधाएं होती हैं, उसको सुनिश्चित करें. ऑक्सीजन सप्लाई, डॉक्टर और जो भी अन्य सुविधाएं हैं उसका प्रस्ताव बनाएं तभी एल-2 हॉस्पिटल तैयार हो पाएगा.

मंडलायुक्त ने कहा कि सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि एल-1 हॉस्पिटल में प्रत्येक वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री कोविड-19 के संबंध में लगे डॉक्टर की ट्रेनिंग को लेकर काफी सख्त हैं. इसलिए इनकी ट्रेनिंग अवश्य करा लें. छोटी-छोटी नई जो चीजें आती हैं, उसके बारे में ट्रेंड करें. मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद में जितनी भी सैंपलिंग होती है, उसको वेबसाइट पर अपडेट कराएं.

विजय विश्वास पंत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एल-वन हॉस्पिटल के सामने हेल्पलाइन नंबर अवश्य लगाएं. इससे मरीज को कोई भी समस्या हो तो उसे तत्काल कॉल कर बता सकें. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को लेकर आने वाली एंबुलेंस पर कोविड 19 का स्टीकर अवश्य चिपका होना चाहिए, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसमें न बैठे.

मऊ: जिले में संक्रमण को देखते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम एल-2 हॉस्पिटल के बारे में पूछा. इस पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कि शासन से रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. मंडलायुक्त ने कहा कि एल-2 हॉस्पिटल में जितनी सुविधाएं होती हैं, उसको सुनिश्चित करें. ऑक्सीजन सप्लाई, डॉक्टर और जो भी अन्य सुविधाएं हैं उसका प्रस्ताव बनाएं तभी एल-2 हॉस्पिटल तैयार हो पाएगा.

मंडलायुक्त ने कहा कि सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि एल-1 हॉस्पिटल में प्रत्येक वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री कोविड-19 के संबंध में लगे डॉक्टर की ट्रेनिंग को लेकर काफी सख्त हैं. इसलिए इनकी ट्रेनिंग अवश्य करा लें. छोटी-छोटी नई जो चीजें आती हैं, उसके बारे में ट्रेंड करें. मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद में जितनी भी सैंपलिंग होती है, उसको वेबसाइट पर अपडेट कराएं.

विजय विश्वास पंत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एल-वन हॉस्पिटल के सामने हेल्पलाइन नंबर अवश्य लगाएं. इससे मरीज को कोई भी समस्या हो तो उसे तत्काल कॉल कर बता सकें. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को लेकर आने वाली एंबुलेंस पर कोविड 19 का स्टीकर अवश्य चिपका होना चाहिए, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसमें न बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.